केकड़ी। श्री पीठ रामानंद कोट संत सेवा आश्रम में गुरु पूर्णिमा पर्व बुधवार को श्रद्धा एवं भक्ति भाव से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर श्री 1008 गुरुदेव महावीर दास जी त्यागी का पंचामृत से अभिषेक कर स्नान कराया गया। इसके उपरांत उन्हें माल्यार्पण कर दुपट्टा व माला पहनाई गई तथा खीर, पूरी, पकौड़ी और सब्जी सहित विविध व्यंजनों का भोग अर्पित किया गया।
आश्रम में विशेष रूप से 21 कन्याओं को भोजन कराया गया एवं सभी श्रद्धालुओं को केले का प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम में भक्तों द्वारा गुरुदेव की आरती व चरण वंदना कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया। आयोजन में क्षेत्रभर से श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
इस पावन अवसर पर विमल कुमार दाधीच, राकेश कुमार पारीक, रामू शर्मा, दीपक शर्मा, गोपाल शर्मा, मनीष जैन, बंटी कुमावत, घासीलाल कुंजी हेडा, ओम प्रकाश लोहार, सतनारायण कुमार, सुदेश पाराशर, श्री रामचरण शास्त्री, राम नारायण गोगावत, भंवरलाल डागा, पुजारी यज्ञ नारायण शर्मा सहित कई भक्तों ने भाग लिया और आयोजन को सफल बनाया।
गुरु पूर्णिमा के इस अवसर पर आश्रम परिसर भक्ति रस में सराबोर रहा और दिनभर भजन-कीर्तन तथा सत्संग का आयोजन चलता रहा।