गुरुपूर्णिमा पर लोकतंत्र वृक्ष रोपण: ELC क्लब की अनूठी पहल

केकड़ी, 10 जुलाई 2025– गुरुपूर्णिमा जैसे पावन अवसर पर केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के सभी महाविद्यालयों एवं विद्यालयों में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें Electoral Literacy Club (ELC) द्वारा “लोकतंत्र वृक्ष” का रोपण किया गया।

यह आयोजन निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार केकड़ी श्रीमती बंटी राजपूत के निर्देशानुसार आयोजित हुआ, जिसका उद्देश्य नवमतदाताओं में लोकतंत्र के प्रति जागरूकता के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण की भावना को भी जागृत करना था।

सत्र 2025 के लिए गठित प्रत्येक ELC क्लब ने अपने शैक्षणिक परिसरों में यह वृक्षारोपण किया। रोपे गए लोकतंत्र वृक्ष को संस्था के नवमतदाता छात्रों की *जागरूकता, निष्ठा और कर्तव्यपरायणता का प्रतीक माना गया है। साथ ही, इन वृक्षों के संरक्षण और पोषण की जिम्मेदारी भी स्वयं ELC क्लब द्वारा ली गई है।

इस प्रेरणादायी कार्यक्रम में संबंधित शिक्षण संस्थानों के *प्राचार्य, शिक्षकगण, ELC सदस्य, वृक्ष दानदाता तथा छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने वृक्षारोपण के उपरांत सामूहिक फोटोग्राफी कर कार्यक्रम की स्मृति को संजोया और शाला परिवार को लोकतंत्र की भूमिका पर अपने विचारों से भी संबोधित किया।

यह पहल न केवल पर्यावरणीय संतुलन की दिशा में एक कदम है, बल्कि मतदाता शिक्षा और जागरूकता को विद्यालय स्तर से ही मजबूती प्रदान करने का एक सराहनीय प्रयास भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!