राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के उपलक्ष में, छात्र शक्ति,राष्ट्र शक्ति संगोष्ठी का किया आयोजन!
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 77 वे स्थापना दिवस के उपलक्ष में केकड़ी नगर इकाई द्वारा राजकीय मॉडल नर्सिंग संस्थान केकड़ी में छात्र शक्ति -राष्ट्र शक्ति विचार संगोष्ठी का आयोजन किया । सर्व प्रथम अतिथियो ने माँ शारदे और युवाओ के प्रेरणा स्त्रोत विवेकानंद जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके की!जिसमें अजमेर विभागप्रमुख मोनू जी प्रजापत ने संगठन की कार्य पद्धति एवं रीति नीति से अवगत कराया!महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए सामाजिक जिम्मेदारियां के निर्वहन हेतु अपने को अभी से तैयार रहने की प्रेरणा दी।कार्यक्रम में विद्यार्थी परिषद के वरिष्ठ कार्यकर्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा की

‘ज्ञान, शील और एकता’ के मंत्र को आत्मसात कर विद्यार्थियों के अंतःकरण में राष्ट्रवाद की ज्योति प्रज्वलित करने वाले संगठन, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद है, छात्रों से आग्रह किया कि राष्ट्रवाद एवं सांस्कृतिक विरासत को संजोये रखने के लिए राष्ट्रवादी संगठन से जुड़कर समाज हित हेतु कार्य करना चाहिए! स्थापना दिवस के अवसर, भाजपा शहर अध्यक्ष रितेश जैन एवं पार्षद एव पूर्व नगर मन्त्री कैलाश चौधरी ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की संगठन में शक्ति होती है और जब संगठन सही दिशा में काम करता है तो वह समाज और देश को आगे बढाने का काम करता है । इस दौरान प्रान्त सोशल मीडिया सहसंयोजक ललित मेवाड़ा, जिला प्रमुख बनवारी लाल बैरवा, जिला संयोजक अभिलेख व्यास, भाग संयोजक अजय जांगिड़,और नगर अध्यक्ष मनोज पाराशर, नगर सह मंत्री अवनीश जांगिड़, अंश राजवंशी,कीर्तिवर्धन सिंह राठौड़,राहुल गुर्जर,अंकित चोरड़िया,यूकेश धनवंत आदि उपस्थित रहे! अंत में नगर मंत्री प्रवीण सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन प्रियांशु सोनी ने किया।