केकड़ी माहेश्वरी मंडल संस्था के अध्यक्ष बने टीकम चंद आगीवाल सचिव बने महावीर बागला
कार्यकारिणी सत्र 2025-2027 के अध्यक्ष बने टीकम चंद आगीवाल ने अपनी कार्यकारणी की की घोषणा सभी ने समाजहित में कार्य समाज को एकसाथ लेकर नई दिशा ओर दशा बदलने का लिया निर्णय ।
मंगलवार को महेश वाटिका में भगवान महेश के समाने अध्यक्ष टीकम चंद आगीवाल में अपनी कार्यकारणी की घोषणा की जिसमें उपाध्यक्ष श्री राकेश चौधरी,सचिव महावीर जी बागला,सहसचिव अंकित हेड़ा, कोषाध्यक्ष भागचंद मूंदड़ा,
क्रीड़ा सचिव बजरंग हेड़ा , अंकेक्षक महावीर प्रसाद न्याति, संरक्षक मंडल में श्री ओम प्रकाश मालू, रामवतार डोडिया,शिव प्रसाद तोषनीवाल,नोरत मल बियानी, ओम प्रकाश मूंदड़ा,हरनारायण मंत्री, परामर्शदाता बने छीतर मल न्याति,रमेश मूंदड़ा, ओम बांगड़,बाल किशन दुदानी,
साथ ही पूर्णेश्वर मंदिर प्रबंधक गोपाल राठी,गोरी शंकर मंदिर प्रबंधक भगवान स्वरूप राठी को बनाया गया पदेन सदस्य गुलाब चंद सोमानी,कमलेश बसेर , कार्यकारणी सदस्य ओम प्रकाश मूंदड़ा,रामेश्वर जागेटिया,महावीर प्रसाद मूंदड़ा,तारा चंद सोमानी, धर्मी चंद न्याति, बिरदी चंद डोडिया,महेश मूंदड़ा, सत्यनारायण न्याति,रामकिशन जेथलिया,राजेंद्र दुदानी,राधे श्याम बागला,शिव राज बागला,श्याम सुंदर मूंदड़ा,शिव कुमार बियानी,राधे श्याम झवर,राजेश डागा,राजेंद्र न्याति,दिनेश बागला,राजकुमार राठी,अशोक काबरा, दिनेश काबरा,भरत भूतडा,गोविंद दुदानी,अशोक तोषनीवाल,चंद्र बिहारी मांगधना बने ।