पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा – ग्राम पंचायत निमोद शिविर का निरीक्षण
केकड़ी, 7 जुलाई 2025- पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के अंतर्गत आज उपखंड केकड़ी की ग्राम पंचायत निमोद में आयोजित शिविर का निरीक्षण अति. जिला कलक्टर चन्द्रशेखर भण्डारी द्वारा किया गया।
निरीक्षण के दौरान श्री भण्डारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविरों में अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार की मंशा है कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण कर समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

श्री भण्डारी ने सभी उपस्थित विभागाध्यक्षों से शिविर की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली और यह सुनिश्चित करने को कहा कि शिविर में आने वाली समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाए।
शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा आमजन को कई योजनाओं के तहत लाभान्वित किया गया। किसानों को खाद एवं बीज के मिनी किट तथा प्रॉपर्टी कार्ड वितरित किए गए।
अंत में अति. जिला कलक्टर ने आमजन से अपील की कि वे निर्धारित तिथियों पर ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाले शिविरों में उपस्थित होकर योजनाओं का लाभ अवश्य प्राप्त करें।