अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही सम्प्रदाय के संत रामशरण महाराज की पधरावनी एवं सम्प्रदाय के पीठाधीश्वर महाप्रभु स्वामी रामचरणजी महाराज की शोभायात्रा शाही लवाजमे के साथ शनिवार को माली मोहल्ला स्थित पथवारी से निकाली गई। राम द्वारा सेवा सत्संग समिति केकडी तत्वाधान में आयोजित शोभायात्रा एवं पधरावनी पथवारी से सूरजपोल गेट बाजे गाजों के साथ शुरू हुई। इससे पूर्व चातुर्मास के लिए लिए नगर में मंगल प्रवेश हुआ। इस दौरान केकड़ी शहर के रामस्नेही श्रद्धालु मौजूद रहे।

शोभायात्रा मार्ग में नगरवासियों द्वारा पुष्पों से जगह—जगह स्वागत किया ।शोभायात्रा का सभी समाजों व कौम के लोगों ने स्वागत किया। जिससे इस शोभायात्रा गंगा जमुनी तहजीब देखने को मिली। शोभायात्रा के दौरान आचार्यश्री की एक झलक पाने को श्रद्धालु बेताब हो उठे। आचार्यश्री ने भी सभी का हाथ उठाकर अभिवादन स्वीकार किया। राम स्नेही वाटिका धाम जाकर संपन्न हुआ।

तीन महीने बहेगी भक्ति की बयार
चातुर्मास महोत्सव में तीन माह तक भक्ति की बयार बहेगी। 7जुलाई से प्रातः 9:00 से 10बजे तक व रात्रि में 8:30बजे से 9:30 तक रोजाना संत रामशरण महाराज प्रवचन करेंगे ।

शोभायात्रा में बढ़ते कदम गौशाला संस्थान के अध्यक्ष अशोक पारीक, रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष रामगोपाल सेनी, सचिव निरंजन तोषनीवाल, आनन्द सोमानी अमित गर्ग, कैलाश जैन, यज्ञ नारायण सिंह शक्तावत,शंकर माली, रामजस माली, रामस्वरूप माली, गंगाराम माली, बर्दादाजी माली, शोभागमल माली, रामावतार माली, मोनू माली, राजू माली, श्याम सुंदर, कालू माली, भूरा माली, शंकर पेंटर, भगवान शाक्य,तुलसीराम विजय, गंगाराम माली,गीता देवी, सुशीला देवी, भोली बाई, मीरा देवी, मैना देवी, पिंकी सरिता, सुमन, सरोज, सोनिया लाड बाई, निर्मला, मानी बाई, सूरज बाई,आशा, आदि ने शोभा यात्रा को सफल बनाया।
10 जुलाई कों गुरु पुर्णिमा महोत्सव, मनाया जाएगा।
।