डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती के उपलक्ष्य में निबंध प्रतियोगिता एवं संगोष्टी का आयोजन

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती के उपलक्ष्य में जय गोपाल भवन फुलियां कलां में मेंरा युवा भारत भिलवाड़ा (राज.) युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा टीम भगत सिंह आर्मी युवा मंडल के सहयोग से निबंध प्रतियोगिता एवं संगोष्टी आयोजित की गई। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचारों, कार्यों और राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को याद करते हुए युवाओं में राष्ट्रभक्ति, लेखन क्षमता और चिंतनशीलता को प्रोत्साहित करने हेतु निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अतिथि सीमा देवी, मुकेश तोषनीवाल और छोटू लाल धोबी के सानिध्य में हुआ। मुख्य अतिथियों ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम में 50 युवाओं ने भाग लिया। जिनमें श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को विशेष रूप से लेखन सामग्री, एवं स्टेशनरी किट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन युवा मंडल द्वारा सराहनीय कार्य करने वाले छात्रों को बधाई प्रेषित की गई। अतिथियों ने आयोजकों की सराहना की और भविष्य में इस प्रकार के आयोजनों की निरंतरता की कामना की। इस दौरान टीम भगत सिंह आर्मी युवा मंडल से हर्षित तोषनीवाल, आवेश पटवा, गणेश सोनी, साहिल देशवाली, हैदर अली, दानिश मंसूरी स्वयंसेवक मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!