यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी, केकड़ी द्वारा आज दिनांक 4 जुलाई 2025, शुक्रवार को भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम “IGNITE 1.0” का आयोजन पटेल आदर्श विद्या निकेतन, जिला अस्पताल के सामने, केकड़ी में बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय प्राचार्य महोदय डॉ पुनीत आर शाह के स्वागत भाषण से हुआ। इसके पश्चात माननीय अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत

गणेश वंदना से हुई, जिसके पश्चात विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग प्रस्तुतियाँ दीं। कार्यक्रम में सोलो सिंगिंग, ग्रुप सिंगिंग, सोलो डांसिंग, ग्रुप डांसिंग, कविता पाठ और रैंप वॉक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी विद्यार्थियों ने अत्यंत उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर समस्त शिक्षकगण, स्टाफ सदस्य एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे और कार्यक्रम का आनंद उठाया।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. संगीता जैन द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और सभी को इसी प्रकार आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।