विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल की कांवड़ यात्रा बैठक संपन्न
केकड़ी | विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल द्वारा श्रावण मास के पावन अवसर पर पुष्करराज तीर्थ से केकड़ी तक वार्षिक कांवड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जिला सह संयोजक ऋषिराज चौधरी ने बताया कि यात्रा में कांवड़िए पुष्कर से पवित्र जल लाकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे।
यात्रा संयोजक रामावतार चौधरी ने बताया कि 19 जुलाई शनिवार को प्रातः 10:15 बजे बिजासन माता मंदिर, केकड़ी से वाहन द्वारा पुष्कर के लिए प्रस्थान होगा। 20 जुलाई को प्रातः 5 बजे पूजन के उपरांत पदयात्रा प्रारंभ होगी। रात्रि विश्राम 20 जुलाई को नसीराबाद और 21 जुलाई को सरवाड़ में होगा। 22 जुलाई को प्रातः प्रस्थान कर 10 बजे केकड़ी पहुंचकर घंटाघर स्थित भगवान निर्मलेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया जाएगा।
यात्रा व्यवस्थापक गोविंद वैष्णव और नगर संयोजक अनुराग शर्मा ने बताया कि कांवड़िए अनुशासन और भक्ति भाव से यात्रा पूर्ण करेंगे। आयोजन में रामावतार चौधरी, ऋषिराज चौधरी, दिनेश वैष्णव, महावीर वैष्णव, आर्यन सोनी, प्रधान सैनी, सीटू साहू, कैलाश माली, अजय शर्मा, सुमित सैन, मदन गोपाल चौधरी, दीपक साहू सहित कई कार्यकर्ता सक्रिय रूप से सहयोग कर रहे हैं।