सरवाड़ उपखंड अधिकारी गुरु प्रसाद तंवर का ग्रामीणों ने जताया आभार
पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संभल पखवाड़ा के अंतर्गत अजगरा और हिंगोनिया ग्राम पंचायतों में विशेष शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में ग्रामीणों की राजस्व, पंचायतराज और अन्य विभागों से संबंधित समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया, जिससे स्थानीय निवासियों को त्वरित और प्रभावी राहत मिली।

शिविरों में निस्तारित प्रकरण:
सीमाज्ञान: 50 प्रकरण
रास्तों के मुद्दे: 25 प्रकरण
आपसी सहमति बंटवारा: 12 प्रकरण
पंचायत राज विभाग: 46 पट्टे वितरित
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग: 4 जल लीकेज ठीक किए गए
कृषि विभाग: 20 मृदा परीक्षण नमूने संग्रहित, 20 मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित
विद्युत विभाग: 8 पेड़ों की छंटाई, जो बिजली के तारों से प्रभावित थे
खाद्य सुरक्षा विभाग: 3 आवेदनों का निस्तारण
अजगरा शिविर: इस शिविर का निरीक्षण उपखंड अधिकारी गुरु प्रसाद तंवर ने किया। उन्होंने कर्मचारियों को ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निर्देशित किया और विभागों को समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
हिंगोनिया शिविर: इस शिविर में भी उपखंड अधिकारी गुरु प्रसाद तंवर उपस्थित रहे। उन्होंने शिविर की प्रगति का गहन जायजा लिया और ग्रामीणों की शिकायतों के त्वरित निदान के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए।
ग्रामीणों पर प्रभाव: पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संभल पखवाड़ा ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और उनकी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए एक प्रभावी मंच साबित हुआ। यह पहल न केवल ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान कर रही है, बल्कि प्रशासन के प्रति उनके विश्वास को भी मजबूत कर रही है।