सरवाड़ क्षेत्र में जलभराव की समस्या पर प्रशासन सक्रिय, विद्यालयों और रास्तों से पानी निकासी के लिए त्वरित कार्यवाही

सरवाड़ (अजमेर), 03 जुलाई 2025:
सरवाड़ तहसील क्षेत्र में लगातार हो रही भीषण वर्षा के कारण कई गांवों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए राहत कार्य शुरू किए हैं।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खीरीया में जलभराव की सूचना प्रधानाचार्य द्वारा आवेदन के माध्यम से दी गई, जिस पर तत्परता दिखाते हुए जल निकासी की व्यवस्था करवाई गई।

वहीं,उपखंड अधिकारी गुरु प्रसाद तंवर के दिशा-निर्देशन में,ग्राम कसाणा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में जलभराव व विद्यालय भवन की जर्जर स्थिति को देखते हुए छात्रों को उप-स्वास्थ्य केंद्र के नवीन भवन में स्थानांतरित किया गया ,जिससे उनकी पढ़ाई में कोई बाधा न आए।

इसके अतिरिक्त, ग्राम हरपुरा से उणियारा की ओर जाने वाले रास्ते पर जलभराव के कारण आवागमन बाधित हो गया था। पटवारी अरविंद सिंह द्वारा ग्राम पंचायत के सहयोग से पानी की निकासी सुनिश्चित की गई।

ग्राम बावड़ी में वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हुई तालाब की पाल की मरम्मत कार्य भी पूरा कराया गया ,जिससे आगामी बारिश में जलराशि के फैलाव से बचाव संभव हो सके।

प्रशासन की सक्रियता से ग्रामीणों को राहत मिली और प्रभावित क्षेत्रों में जीवन सामान्य होने की दिशा में तेजी से कार्य किए जा रहे हैं।

तहसीलदार बन्‍टी देवी राजपूत ने आमजन से आग्रह किया है कि किसी भी आपदा संबंधी जानकारी तत्काल संबंधित पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी या तहसील कार्यालय को दें, ताकि प्रभावी सहायता सुनिश्चित की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!