केकड़ी पुलिस की बड़ी सफलता: एनडीपीएस एक्ट के तहत 5 वर्ष पूर्व दर्ज मामले में हिस्ट्रीशीटर आरोपी गिरफ्तार

केकड़ी, अजमेर:- पुलिस अधीक्षक अजमेर श्रीमती वंदिता राणा (IPS) के निर्देशानुसार जिलेभर में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस थाना केकड़ी शहर ने बड़ी सफलता हासिल की है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी श्योराजमल मीणा एवं वृत्ताधिकारी वृत केकड़ी हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में, थानाधिकारी केकड़ी शहर के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु सतत प्रयास किए जा रहे हैं।

इसी क्रम में वर्ष 2020 में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण संख्या 605/2020 में वांछित चल रहे हिस्ट्रीशीटर आरोपी पप्पुराम पुत्र भगवानाराम जाट, उम्र 40 वर्ष, निवासी चुंटीसरा, थाना सदर, जिला नागौर को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है।

घटना का संक्षिप्त विवरण:- दिनांक 05 दिसंबर 2020 को तत्कालीन थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह (उप निरीक्षक) को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम गुलगांव में बस स्टैंड के पास एक लावारिस इनोवा कार (RJ 14 UI 8700) खड़ी है, जिसमें अवैध मादक पदार्थ हो सकते हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वाहन की तलाशी ली गई, जिसमें कुल 220 किलोग्राम डोडा पोस्त (13 बोरों में भरा हुआ) बरामद किया गया।

प्रकरण संख्या 605/2020 ,धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। इस प्रकरण में पहले आरोपी ओमप्रकाश टांडी (निवासी नागौर) को गिरफ्तार किया गया था, जो 10,000 रुपये का इनामी अपराधी था।

हालिया गिरफ्तारी:- प्रकरण में दूसरे आरोपी पप्पुराम की संलिप्तता अनुसंधान में सामने आने पर, उसे भी अपराध धारा 8/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत नामजद किया गया। आरोपी पप्पुराम थाना सदर, नागौर का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके विरुद्ध पूर्व में अवैध मादक पदार्थ तस्करी, अपहरण, मारपीट और धोखाधड़ी जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं।

यह आरोपी शातिर प्रवृत्ति का है और लगातार अपने ठिकाने बदलता रहता था, जिससे गिरफ्तारी में चुनौती बनी हुई थी। लेकिन पुलिस टीम की सतर्कता, मेहनत और तकनीकी सहायता से 5 वर्ष पुराने प्रकरण में इसे गिरफ्तार किया गया।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका:- गिरफ्तारी को अंजाम देने में जिन पुलिसकर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, वे हैं: – कुसुमलता मीणा, थानाधिकारी, केकड़ी शहर,कालूराम, राजेन्द्र, तेजमल, नीरज सिंह , संजीव, कन्हैयालाल, नेमीचंद – डीएसटी टीम, नागौर रहे शामिल ।

आगे की कार्यवाही:- प्रकरण में अन्य संभावित आरोपियों की भूमिका को लेकर अनुसंधान जारी है। थाना केकड़ी शहर द्वारा की गई यह कार्रवाई मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध पुलिस की सख्त नीति एवं प्रभावी कार्रवाई का प्रतीक है।

जिला पुलिस अजमेर अपराध एवं मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध कठोर कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है, और आमजन से भी अपील करती है कि ऐसे अवैध कार्यों की सूचना तत्काल पुलिस को दें।

वर्तमान स्थिति:- पप्पुराम की गिरफ्तारी के बाद अब मामले में अन्य आरोपियों की संलिप्तता को लेकर जांच जारी है। यह कार्यवाही पुलिस के सतत प्रयासों और अपराधियों के खिलाफ दृढ़ संकल्प को दर्शाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!