प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के पॉयलट प्रोजेक्ट फेज-2 के अन्तर्गत बेरोजगारो के लिये देश की प्रतिष्ठित कम्पनीयों में सीखने एवं कमाने का सुनहरा अवसर 12 मार्च तक उपलब्ध है। कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग के शासन सचिव डा. समित शर्मा ने ऐसे बेरोजगार युवाओं का आह्मन किया है कि वे अकादमिक शिक्षा उपरान्त बतौर इंटर्नशिप व्यवहारिक एवं प्रायोगिक ज्ञान से लाभांवित हो। इच्छुक अभ्यार्थी पंजीयन कराने के लिए पोर्टल पर अपना पंजीयन लॉग-इन करके दिनांकः 12.03.2025 तक करवा सकते है।
राजकीय आई.टी.आई., केकड़ी के सहायक निदेशक जगदीश सिंह सिसोदिया ने बताया कि ऐसे बेरोजगार अभ्यार्थी जो 10वीं, 12वीं, डिप्लोमा, डिग्री अथवा आईटीआई उत्तीर्ण है तथा जिनकी आयु 21 से 24 वर्ष है तथा जिनकी पारिवारिक आय रू. 8 लाख से कम ह एवं परिवार का कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी नहीं है, योजना का लाभ उठा सकते है।
इस योजना के तहत चयनित अभ्यार्थियों को इंटर्नशिप के दौरान 12 माह के लिये प्रतिमाह 5 हजार रूपये की स्कॉलरशिप देय होगी तथा इंटर्नशिप जॉइन करते ही एक मुश्त 6 हजार रूपये दिया जाना प्रस्तावित है।
पंजीयन में सहयोग हेतु राजकीय आई.टी.आई. केकड़ी रविवार को राजकीय अवकाश के दिन भी खुला रहेगा तथा इच्छुक अभ्यार्थी कार्यालय समय में उक्त संस्थान में अपने दस्तावेजो के साथ (योग्यता प्रमाण-पत्र / अंकतालिका, आधार कार्ड, बैंक पास बुक, ई-मेल आई.डी. व मॉबाईल नम्बर) उपस्थित होकर उक्त योजना में पंजीयन करवा सकते है।