केकड़ी । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज गुलगांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नाइलिट संस्थान के कार्यकारी निदेशक संजीव गुप्ता एवं सीनियर फैकल्टी मुकुल शर्मा ने शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद विद्यालय कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को संबोधित किया। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर उन्होंने छात्राओं को महिला सशक्तिकरण की दिशा में डिजिटल कौशल से लैस होने की बात कही। इस मौके पर विद्यालय की प्रिंसीपल विनीता जैन ने उनका स्वागत सम्मान किया।
