पुलिस थाना केकडी शहर की प्रभावी कार्यवाही
पुलिस मुख्यालय जयपुर राजस्थान एवं पुलिस महानिरीक्षक अजमेर रेन्ज अजमेर द्वारा सम्पति संबंधी अपराधो की रोकथाम एवं आपराधिक गतिविधियों में लिप्त अपराधियों की धरपकड एवं पूर्व मे चालानशुदा आरोपियो के विरूध्द प्रभावी कार्यवाही करने के लिये अभियान चलाया जा रहा है जिस पर पुलिस अधीक्षक अजमेर वंदिता राणा (IPS) द्वारा समस्त थानाधिकारी जिला अजमेर को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिस पर श्योराजमल मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकडी तथा हर्षित शर्मा वृताधिकारी वृत केकडी के निकटतम सुपरविजन में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं सम्पति संबंधी अपराधो में लिप्त अपराधियो की धरपकड हेतु प्रभावी कार्यवाही करने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है अभियान के तहत थानाधिकारी कुसुमलता मीणा थाना केकडी शहर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा प्रकरण संख्या प्रकरण संख्या 534/24 धारा 331 (4), 305 (ए) बीएनएस पुलिस थाना केकडी शहर में जुवाडिया मोहल्ला केकडी मे नकबजनी की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर नकबजन दीपक सिंधी उर्फ दीपू व शाहरूख उर्फ पव्वा को गिरफ्तार किया गया।
घटना का विवरण :-
दिनांक 22.11.2024 को प्रार्थी अजय कुमार पुत्र प्रेमचन्द जाति जैन उम्र 54 साल निवासी जुवाडिया मौहल्ला केकडी थाना केकडी शहर ने उपस्थित होकर एक रिपोर्ट पेश की कि मे दिनांक 25.10.2024 को मेरे मकान को बन्द करके मुम्बई चला गया था, दिनांक 19.11.2024 को मुझे मोहल्ले वालो ने सुचना दी की आपके मकान का मैन गेट का ताला टुटा हुआ है, तब मेने मैरे भतीजे को मकान पर भेजा जिसने मुझे बताया की आपके मकान के मेन गेट का ताडा तोलकर अन्दर कमरे की खिडकी का कांच तोडकर अन्दर अलमारी का ताला टुटा हुआ है व सामान बिखरा हुआ है दिनांक 21.11.2024 को मैने आकर अलामरी को देखा तो अलमारी मे से 12 गिलास चांदी के 4 कटोरी चांदी की, 3-4 डण्डे चान्दी के, 1 चम्मच चांदी की, 30 चोंदी के सिक्के, 2 चांदी के नारियल, 7 जोडी पायजेब, 30 जोडी चांदी की बिछुडिया, 1 अंगुठी चैन चांदी की, 1 चांदी का कलश चांदी, चांदी के कडे पॉलिश वाले हार सैट चांदी का जिस पर गोल्ड की पोलिश है, महाराजा का सिक्का, चांदी की डब्बी 3 लोंग, 1 कान का टोपस 1 घडी टाईटन, 40 हजार रोकडी जो दिनांक 19.11.2024 को रात्री मे कोई अज्ञात चुराकर ले गया आदी रिपोर्ट पर प्रकरण सं 534/24 दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
टीम की कार्यवाहीः-
घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज का गहनता से अवलोकन कर फुटेज देखे गये, तकनीकी साक्ष्य प्राप्त कर अवलोकन किया गया, सादावस्त्रो मे टीम बनाकर जगह जगह चालानशुदा सम्पति संबंधी अपराधियो के मस्कन पर दबिश दी गई, चालानशुदा अपराधियो से पुछताछ की गई दौराने पुछताछ आरोपियो ने जुवाडिया मोहल्ला मे सुने मकान मे चोरी की वारदात करना कबुल किया आरोपीगण शातिर नकबजन है जिनके विरूध्द अलग- अलग जिला मे पुर्व मे भी नकबजनी के कई प्रकरण दर्ज है। आरोपीगणो को बाद पुछताछ प्रकरण सं. 534/24 मे मतलुब होने पर गिरफ्तार किया गया। आरोपी नशे के आदी है नशे की पुर्ति के लिये चोरी व नकबजनी की वारदात को अंजाम देते है, आरोपीगणो से मनोवैज्ञानिक तरीके व गहनता से अन्य वारदातो बाबत् पुछताछ की जा रही है।
गिरफतार हुए अभियुक्त का नाम पता- 1. दीपक कुमार उर्फ दीपु पुत्र हरिश कोरवानी जाति सिंधी उम्र 25 साल निवासी कृष्णा नगर अजमेर रोड केकडी पुलिस थाना केकडी शहर जिला अजमेर
2. शाहरूख उर्फ पव्वा पुत्र शोकत जाति मुसलमान उम्र 25 साल निवासी भट्टा कॉलोनी केकडी थाना केकडी शहर जिला अजमेर
कार्यवाही टीमः-
- कुसुमलता मीणा थानाधिकारी थाना केकडी , घीसा लाल , कालूराम, राकेश कुमार , रामराज,पंकज ,राजेंद्र ,नीरज , कालूराम ,तेजमल थाना केकड़ी
