केकड़ी 10 जनवरी 2025 आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के संयुक्त निदेशक फूल सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को पंचायत समिति केकड़ी के सभागार में जन्म मृत्यु एवं विवाह पंजीयन से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सुशील कुमार खींची ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी, केकड़ी व रोबिन सिंह, प्रभारी जन्म मृत्यु व विवाह जिला अजमेर के द्वारा पहचान पोर्टल व पंजीयन से संबंधित आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया गया जिसमें पंजीयन से संबंधित नये दिशा निर्देशों से अवगत करवाया गया । उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में ब्लॉक के समस्त रजिस्टर/उप रजिस्टार जन्म मृत्यु और विवाह ने भाग लिया।
