केकड़ी,9 जनवरी पूज्य सिंधी पंचायत के सौजन्य से नवनिर्वाचित बार अध्यक्ष मनोज आहूजा का झूलेलाल मंदिर में अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बार के पूर्व अध्यक्ष राम अवतार मीणा,उपाध्यक्ष शिव प्रसाद पाराशर व महासचिव मुकेश शर्मा मौजूद रहे। सिंधी पंचायत के संरक्षक बलराज मेहरचंदानी, मुखी चेतन भगतानी महिला मंडल की बहन ईश्वरी होतचंदानी सहित उपस्थित पदाधिकारियों ने आहूजा सहित अन्य पदाधिकारियों का माला व दुपट्टा ओढ़ाकर अभिनन्दन किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बलराज मेहरचंदानी ने कहा कि उन्होंने आहूजा का संघर्ष देखा है जो अपने आपमें एक कहानी है।उन्होंने कहा कि आहूजा ने अपनी मेहनत, ईमानदारी और कुशल व्यवहार के दम पर ना केवल वकालात के क्षेत्र में मुकाम पाया है बल्कि जीवन के विविध पहलुओं में आहूजा ने नित नए आयाम स्थापित कर समाज को गौरवान्वित किया है उन्होंने आहूजा को रिकॉर्ड मतों से बार अध्यक्ष बनने की बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी।

इस मौक़े पर आहूजा ने सम्बोधित करते हुए भगवान झूलेलाल के जयकारे लगाते हुए अपने आपको सिंधी होने पर गर्व होने की बात कही तथा उपस्थित समाज बन्धुओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम भले ही हर क्षेत्र में अव्वल हैं लेकिन फिर भी समाज कि उन्नति के लिए शिक्षा कि अलख जगाना आवश्यक है उन्होंने कहा कि भले ही एक रोटी कम खा लेना लेकिन अपनी संतान को उच्च शिक्षा दिलवाना मुख्य उद्देश्य होना चाहिए
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि परिवार व समाज के कुछ युवाओं को राजनीती में भी भाग लेना चाहिए ताकि शासन व प्रशासन में अपनी दखल अंदाजी रहें और जायज कामों के लिए परेशान ना होना पड़े। सम्बोधन की कड़ी में पूर्व अध्यक्ष राम अवतार मीणा व भारती पोपटानी ने आहूजा के व्यवहार व कार्य शैली की प्रशंसा करते हुए उनकी ऐतिहासिक जीत का श्रेय उनकी मेहनत,लगन व व्यहार कुशलता को दिया और इसी के बल पर और अधिक उपलब्धियां हासिल करने की शुभकामनायें दी।
पुणे से आए सुरेश शर्मा महाराज ने भी डॉक्टर आहूजा को शुभ आशीर्वाद प्रसाद प्रदान किया कार्यक्रम का सफ़ल संचालन नरेश कारिहा किया