एनएसएस शिविर के दूसरे दिन स्वच्छता जागरूकता रैली, एसडीएम दीपांशु सागवान ने दिखाई हरी झंडी

केकड़ी 24 दिसंबर
अजमेर रोड स्थित केशव विद्यापीठ महाविद्यालय, केकड़ी में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सात दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिवस स्वच्छता अभियान के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को उपखंड अधिकारी दीपांशु सागवान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर एसडीएम सागवान ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि इसे जीवनशैली का हिस्सा बनाना आवश्यक है। उन्होंने युवाओं से समाज में स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने वर्तमान में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी तथा 18 वर्ष पूर्ण करने वाले विद्यार्थियों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की प्रक्रिया एवं आवेदन संबंधी जानकारी से अवगत कराया।रैली महाविद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर आसपास के सार्वजनिक स्थलों से होती हुई निकाली गई, जिसमें एनएसएस स्वयंसेवकों ने स्वच्छता संबंधी नारे लगाकर आमजन को स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।इससे पूर्व महाविद्यालय के व्याख्याता रमेश चंद द्वारा विद्यार्थियों को योगाभ्यास करवाया गया तथा योग के महत्व पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम प्रभारी सोनू चौधरी ने बताया कि सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान विद्यार्थियों द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर सफाई एवं सेवा कार्य निरंतर किया जा रहा है।
कार्यक्रम में आशीष लक्षकार, प्रहलाद कुमावत, सोनू चौधरी, विष्णु प्रसाद वैष्णव, रमेश चंद, नरेंद्र कुमार, विशाल सेन, दिनेश कुमार जैन, महावीर प्रसाद सहित एनएसएस स्वयंसेवकों की सक्रिय सहभागिता रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!