केकड़ी।
बार एसोसिएशन केकड़ी की नवीन कार्यकारिणी का बुधवार को निवर्तमान कार्यकारिणी द्वारा भव्य स्वागत-सम्मान किया गया। कार्यक्रम का आयोजन पूर्व बार अध्यक्ष मनोज आहूजा के नेतृत्व में किया गया, जिसमें नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को औपचारिक रूप से दायित्व सौंपे गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश प्रवीण कुमार वर्मा उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में एडीजे जयमाला पानीगर, एसीजेएम हीरल मीणा तथा न्यायिक मजिस्ट्रेट शुभम गुप्ता मौजूद रहे। इस अवसर पर नवनिर्वाचित बार अध्यक्ष सीताराम कुमावत का पूर्व बार अध्यक्ष मनोज आहूजा ने माल्यार्पण कर स्वागत-अभिनंदन किया। साथ ही कार्यकारिणी के पदाधिकारियों एवं समांतर सदस्यों का भी स्वागत किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व बार अध्यक्ष मनोज आहूजा ने नवीन कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके एक वर्षीय अध्यक्षीय कार्यकाल में अधिवक्ताओं ने जिस प्रकार सहयोग और विश्वास दिया, उसके लिए वे समस्त अधिवक्ता साथियों के सदैव आभारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि नई जिम्मेदारियां जिन साथियों को मिली हैं, वे पूर्ण ईमानदारी, निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करते हुए अधिवक्ताओं की गरिमा और संगठन की साख को और अधिक मजबूत करेंगे। मनोज आहूजा ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि सभी अधिवक्ताओं के सहयोग से केकड़ी में आरएए कैंप कोर्ट का संचालन प्रारंभ हुआ, सरकार से एससी-एसटी न्यायालय की घोषणा कराई गई, नवीन न्यायालय परिसर हेतु 25 बीघा भूमि का आवंटन हुआ तथा बार एसोसिएशन का सौंदर्यकरण जैसे महत्वपूर्ण कार्य संभव हो सके। नवनिर्वाचित बार अध्यक्ष सीताराम कुमावत ने अपने संबोधन में कहा कि अधिवक्ताओं ने उन पर जो विश्वास जताते हुए अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित किया है, उसके लिए वे सभी का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वे अधिवक्ताओं की गरिमा को और अधिक ऊंचाइयों तक ले जाने, अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा करने तथा केकड़ी को जिला बनाए जाने के आंदोलन को गति देने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे। इस अवसर पर नवनिर्वाचित महासचिव समकित जैन, कोषाध्यक्ष रवि पंवार, सामाजिक कल्याण सचिव राजूलाल जाट, पुस्तकालय अध्यक्ष आदित्य सिंह, वित्त सचिव फरीद खान एवं सदस्य विजेंद्र पाराशर, अमित बसेर एवं धर्मेंद्र मेघवंशी का पूर्व महासचिव मुकेश शर्मा, पूर्व कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, पूर्व पुस्तकालय अध्यक्ष इमदाद अली, रविन्द्र मेवाड़ा सहित अन्य वरिष्ठ अधिवक्ताओं द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता सलीम गौरी द्वारा प्रस्तुत गीतों ने वातावरण को सरस बना दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन पूर्व बार अध्यक्ष रामावतार मीणा ने किया।
