सड़क सुरक्षा अभियान 2025 के तहत केकड़ी में पोस्टर विमोचन, शपथ ग्रहण व वाहन रैली

केकड़ी।

सड़क सुरक्षा अभियान 2025 को सफल बनाने तथा आमजन में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से बुधवार को जिला परिवहन एवं सड़क सुरक्षा कार्यालय, केकड़ी द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंद्रशेखर भण्डारी ने की। इस अवसर पर एसडीएम दीपांशु सागवान, पीएमओ नवीन कुमार जांगिड़, थानाधिकारी केकड़ी कुशमलता मीणा, शहर मंडल अध्यक्ष रितेश जैन, पार्षद मनोज कुमावत तथा प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बीके कविता व अन्य बहनें उपस्थित रहीं।

मुख्य अतिथियों द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित पोस्टरों का विधिवत विमोचन किया गया। इसके पश्चात उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं नागरिकों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। शपथ में यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट व सीट बेल्ट का अनिवार्य उपयोग करने, नशे में वाहन नहीं चलाने तथा सुरक्षित ड्राइविंग अपनाने का संकल्प लिया गया।

कार्यक्रम के अंत में सड़क सुरक्षा जागरूकता वाहन रैली का आयोजन किया गया, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी। रैली के माध्यम से आमजन को यातायात नियमों के पालन एवं सुरक्षित वाहन संचालन के प्रति जागरूक किया गया।

जिला परिवहन अधिकारी प्रमोद लोढ़ा ने बताया कि यह अभियान राज्य सरकार के निर्देशानुसार चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना एवं नागरिकों की जीवन सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

कार्यक्रम में परिवहन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, पुलिस विभाग के प्रतिनिधि, मोटर ड्राइविंग स्कूल संचालक, वाहन डीलर तथा स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!