राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय, केकड़ी में अश्मरी (किडनी व गॉल ब्लैडर स्टोन) चिकित्सा शिविर का आयोजन

केकड़ी।
राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय, केकड़ी में दिनांक 16 दिसंबर 2025, मंगलवार को अश्मरी (किडनी स्टोन एवं गॉल ब्लैडर स्टोन) के रोगियों के लिए एक विशेष निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर कायचिकित्सा विभाग द्वारा डॉ. कमलेश कुमार गुर्जर के कुशल निर्देशन में आयोजित होगा।

शिविर के अंतर्गत गुर्दे की पथरी एवं गॉल ब्लैडर पथरी से पीड़ित रोगियों का विशुद्ध आयुर्वेदिक पद्धति से परीक्षण एवं उपचार किया जाएगा। आयुर्वेद चिकित्सा की प्रभावी औषधियों एवं उपचार विधियों द्वारा पथरी का बिना ऑपरेशन, सुरक्षित एवं प्राकृतिक उपचार संभव है, जिससे रोगियों को शल्य चिकित्सा की जटिलताओं से बचाया जा सकेगा।

डॉ. गुर्जर ने बताया कि आयुर्वेद में अश्मरी रोग के उपचार हेतु औषधि, आहार-विहार एवं जीवनशैली सुधार पर विशेष ध्यान दिया जाता है, जिससे पथरी के दोबारा बनने की संभावना भी कम होती है।

चिकित्सालय प्रशासन ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि पथरी से पीड़ित अधिक से अधिक रोगी इस शिविर का लाभ उठाएं और समय पर पंजीकरण कराकर आयुर्वेदिक चिकित्सा की प्रभावशीलता का अनुभव करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!