पुलिस थाना सरवाड़ की कार्यवाही
स्नेचिंग वारदात में फरार आरोपी खुशीराम गिरफ्तार
सरवाड़/केकड़ी
पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा आईपीएस ने बताया कि पुलिस थाना सरवाड़ ने नोबल स्कूल के पास हुई स्नेचिंग की वारदात में फरार चल रहे आरोपी खुशीराम पुत्र हरिराम को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना विवरण: निर्भयसिंह पुत्र गणपत सिंह राजपूत निवासी सांकरिया ने रिपोर्ट दी कि वह ओसवाल इलेक्शन मशीनरी, केकड़ी में कलेक्शन का काम करता है।
11.10.2025 को जुनिया, लाम्बा, अराई व बोराड़ा में कलेक्शन कर उसके पास 1 लाख रुपये हो गए।
वह बोराड़ा से सरवाड़ की ओर जा रहा था, लगभग शाम 5 बजे सरवाड़ नोबल स्कूल के पास एक सफेद वैन ने उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मारी।
गिरते ही तीन व्यक्तियों ने उसका बैग छीन लिया। इस पर प्रकरण संख्या 303/2025 धारा 304(2) BNS में मामला दर्ज हुआ।
कार्यवाही: – अजमेर जिले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी अभियान के तहत वृत्ताधिकारी हर्षित शर्मा के सुपरविजन तथा थानाधिकारी रामपाल शर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई।
टीम ने मुखबिर की सूचना पर खुशीराम पुत्र हरिराम जाट, उम्र 27 वर्ष, निवासी कचनारिया (थाना दूदू, जयपुर ग्रामीण) को बापर्दा गिरफ्तार कर लिया।
पूर्व में गिरफ्तार आरोपी:
1. निशार खान पुत्र मुस्ताक खान, उम्र 20 वर्ष, निवासी कचनारिया थाना दूदू, जयपुर
2. टिंकू चौधरी पुत्र रामजीलाल जाट, उम्र 28 वर्ष, निवासी बिहारीपुरा थाना मोजमाबाद, जयपुर
3. धनराज पुत्र शैतान गुर्जर, उम्र 22 वर्ष, निवासी सरवर थाना बोराड़ा, अजमेर वारदात में प्रयुक्त वाहन भी जप्त किया जा चुका है।
पुलिस टीम:- रामपाल शर्मा, पुलिस निरीक्षक व थानाधिकारी, थाना सरवाड़, शिवचरण, सहायक उप निरीक्षक, थाना सरवाड़
