श्याम प्रेमियों के सहयोग से आयोजित नेत्र शिविर में 225 मरीजों की जांच

केकड़ी । श्री खाटू श्याम बाबा के असीम आशीर्वाद से श्याम प्रेमी द्वारा आयोजित गोमाबाई नेत्रालय भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वाधान में जिला अंधता निवारण समिति भीलवाड़ा के आर्थिक सहयोग से विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा व ऑपरेशन शिविर का शुभारंभ शिविर संयोजक लायन दिनेश स्वरूप मेवाड़ा, शिविर प्रभारी लायन दिनेश गर्ग ,लायन सतीश मालू, लायन विकास माहेश्वरी, लायन विनय कटारिया, शिविर समन्वयक लायन जगदीश फतेहपुरिया , शिविर सह संयोजक लायन आशा राम जांगिड़, डॉक्टर कीर्तना, डॉक्टर सुमन टाक, डॉक्टर विष्णु शर्मा, वेलनेस कोच रोमिता पारीक, राजेश चौधरी, ज्ञान प्रकाश राठी ने दीप प्रज्वलित कर किया । सभी अतिथिगण का माल्यार्पण कर , स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया ।

नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर कीर्तना ने अपने संबोधन में कहा कि आंख है तो जहान बाक़ी सब बेजान है , सभी को मोतियाबिंद बनने के समय ही दिखाकर समय से ऑपरेशन करा लेना चाहिए । आंख की पूरी रोशनी सबको बढ़िया मिले उसी का संकल्प गोमाबाई नेत्रालय का है । आंख की बेहतर रोशनी से ही व्यक्ति प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले सकता ह अपना जीवन जी सकता है । आप सभी को ऑपरेशन के बाद धूल मिट्टी, धुआं, पानी से आंख को बचाकर रखना है । शिविर प्रभारी लायन दिनेश गर्ग ने स्वागत उद्बोधन में सभी अतिथियों , पत्रकारगण, डॉक्टर्स का स्वागत किया । व आज के इस शिविर के पुण्यार्जक श्याम प्रेमी का धन्यवाद व आभार प्रकट किया । शिविर के लिए निःशुल्क होटल व्यवस्था देने के लिए होटल मालिक जगदीश स्वरूप मेवाड़ा का धन्यवाद व आभार प्रदर्शित किया

। शिविर संयोजक लायन दिनेश स्वरूप मेवाड़ा ने बताया कि गोमाबाई नेत्रालय के सुप्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञों द्वारा होटल लक्ष्मी पैलेस कोटा रोड केकड़ी पर 225 मरीजों की जांच कर चिकित्सा व दवाइयां निःशुल्क दी गई । व रोगियों के चश्में के नंबर निकालकर 55 रोगियों को नंबर के चश्में दिए गए । 105 ऑपरेशन योग्य मरीजों को भर्ती कर भीलवाड़ा बस द्वारा ले जाया गया । गोमाबाई नेत्रालय भीलवाड़ा में मोतियाबिंद ऑपरेशन लेंस प्रत्यारोपण द्वारा किए जाएंगे । सभी भर्ती मरीजों को भोजन, चाय, बिस्किट व चश्मे उपलब्ध कराए जाएंगे । इस शिविर में डॉक्टर सुमन टाक , वेलनेश कोच रोमिता पारीक ने 79 रोगियों की हेल्थ केयर के लिए परामर्श दिया । फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर विष्णु शर्मा ने 85 रोगियों का आधुनिक मशीनों द्वारा थेरेपी से उपचार किया । इस शिविर में गोपाल बियानी , विनोद बंसल, लायन अनिल दत्त शर्मा, लायन अरविंद नाहटा, लायन सोमेंद्र शर्मा, लायन शैलेंद्र वाधवानी, राम रतन मेवाड़ा, हितेश मेवाड़ा, आनंद स्वरूप कलवार, गिरधारी चौधरी, डॉक्टर प्रणव माथुर, निशा मेघवंशी, सोनू राजावत, विजय मेघवंशी, नरेंद्र मेवाड़ा, किशोर सिंह, गोमाबाई नेत्रालय के मुकेश मेहता, दीपक पाल, हेमा, उर्वशी, कनक,राहुल,विजय, योगेंद्र शर्मा व स्टाफ ने प्रशंसनीय सेवाएं दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!