निर्देशानुसार शाम 6 से 9 बजे तक पैदल गश्त, आज केकड़ी शहर में पुलिस टीम सक्रिय
दीपांकुर चौहान केकड़ी । प्रदेश स्तरीय निर्देशों के तहत सभी थानाधिकारी से लेकर पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस आयुक्त स्तर के अधिकारियों द्वारा प्रतिदिन शाम 6 बजे से 9 बजे तक पैदल गश्त करने के आदेश दिए गए हैं। इसी क्रम में आज केकड़ी शहर में भी पुलिस विभाग द्वारा पैदल गश्त की गई।
इस गश्त में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोराजमल मीणा, एवं केकड़ी सिटी थाना अधिकारी कुसुमलता मीणा सहित पुलिस टीम मौजूद रही। अधिकारियों ने शहर के प्रमुख मार्गों पर पैदल गश्त करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया।
गश्त के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने आमजन से बातचीत कर सुरक्षा संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए समझाइश भी दी। पुलिस टीम द्वारा वाहनों की जांच की गई तथा जिन वाहनों पर नंबर प्लेट नहीं लगी थी, उन पर कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह नियमित पैदल गश्त शहर में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने और असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण रखने के लिए अत्यंत प्रभावी सिद्ध होगी।
