केकड़ी । अजमेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राजेन्द्र सिंह (IPS) के निर्देशानुसार मादक पदार्थों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमति वंदिता राणा द्वारा नशा खोरी को एक गंभीर सामाजिक समस्या बताते हुए सभी थानाधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे।
इसी अभियान के तहत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी शोराजमल मीणा तथा वृत्ताधिकारी केकड़ी हर्षित शर्मा के निकट सुपरविजन में, सरवाड़ थाना प्रभारी गिरिराज कुमार (उनि.) के नेतृत्व में गठित टीम ने बड़ी सफलता हासिल की।
गश्त के दौरान मिली सफलता
टीम को सरहद अजगरा क्षेत्र में एक स्कॉर्पियो संदिग्ध अवस्था में खड़ी मिली। वाहन की तलाशी लेने पर कट्टों में भरा अवैध मादक पदार्थ ‘डोडा पोस्त चूरा’ बरामद हुआ। पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए कुल 118.316 किलोग्राम अवैध डोडा-पोस्त व स्कार्पियो वाहन (RJ 08 UB 5100) को जब्त कर प्रकरण दर्ज किया।
पुलिस टीम- गिरिराज , बनवारीलाल , राजेश हैडकॉन्स्टेबल (विशेष योगदान), पंकज (विशेष योगदान), रामराज (विशेष योगदान)
, शुभकरण, संदीप सिंह , दातार सिंह , रामजीलाल , कैलाश , हरिराम मौजूद रहे ।
