विजीलैंस टीम की बड़ी कार्रवाई — केकड़ी–सरवाड़ क्षेत्र में अवैध खनन पर छापा, डंपर और JCB जब्त
केकड़ी/सरवाड़। निदेशक खान विभाग एवं अधीक्षण खनिज अभियंता अजमेर के निर्देशन में विजीलैंस टीम द्वारा देर रात केकड़ी–सरवाड़ क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई।

जानकारी के अनुसार, विजीलैंस टीम व खनिज विभाग सावर की संयुक्त टीम ने पाँच वाहनों के साथ देर रात अचानक छापेमारी की। इस दौरान केकड़ी से सरवाड़ रोड पर अवैध रूप से बजरी का परिवहन करते हुए एक डंपर को जब्त किया गया, जिसे पुलिस थाना केकड़ी को सुपुर्द किया गया।
इसके साथ ही, सरवाड़ क्षेत्र के हिंगतड़ा गांव में नदी क्षेत्र से अवैध बजरी खनन करते हुए एक JCB मशीन को भी ज़ब्त किया गया।
इस कार्रवाई में नागौर और बीकानेर विजीलैंस विभाग के अधिकारी तथा खनिज विभाग सावर की टीम शामिल रही।
दोनों ज़ब्त वाहनों पर ₹6 लाख 29 हज़ार रुपये की पेनल्टी लगाई गई है।
