थाना अधिकारी कुसुम लता मीणा व परिवहन इंस्पेक्टर अनिल चौधरी के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा अभियान जारी

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार 4 से 18 नवम्बर तक जिले में चल रहा 15 दिवसीय सड़क सुरक्षा अभियान

केकड़ी l मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार राज्य में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं सड़क सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से 15 दिवसीय सड़क सुरक्षा अभियान 4 नवम्बर से 18 नवम्बर तक संचालित किया जा रहा है।

केकड़ी में इस अभियान के अंतर्गत परिवहन विभाग के इंस्पेक्टर अनिल चौधरी एवं सिटी थाना अधिकारी कुसुम लता मीणा के नेतृत्व में अभियान सक्रिय रूप से संचालित किया जा रहा है। दोनों अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा शहर में वाहनों की जांच, चालान, जनजागरूकता एवं सुरक्षा संबंधी कार्रवाई निरंतर जारी है।

इंस्पेक्टर अनिल चौधरी ने बताया कि अभियान के तहत ओवरलोडिंग, अनाधिकृत संचालन, फिटनेस उल्लंघन, ओवरस्पीड और शराब सेवन जैसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा — “हमारा उद्देश्य केवल चालान काटना नहीं, बल्कि नागरिकों में सड़क सुरक्षा की जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना विकसित करना है। दोहराए गए उल्लंघनों पर ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन या निरस्तीकरण की कार्रवाई भी की जा रही है।” उन्होंने आगे कहा कि वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाना, सड़क सुरक्षा कार्यशालाओं का आयोजन और नियमित निरीक्षण से दुर्घटनाओं में कमी लाना ही अभियान का मुख्य उद्देश्य है।

सिटी थाना अधिकारी कुसुम लता मीणा ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा तेज गति, गलत दिशा, बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा “हम चाहते हैं कि लोग नियमों की पालना करें ताकि उनकी और दूसरों की जान सुरक्षित रह सके।”

जिला कलक्टर लोक बंधु के निर्देशानुसार इस अभियान में परिवहन, पुलिस, सार्वजनिक निर्माण, श्रम एवं चिकित्सा विभाग सहित सभी विभागों को संयुक्त रूप से भागीदारी के निर्देश दिए गए हैं।

हालांकि, केकड़ी में अभियान के दौरान केवल पुलिस एवं परिवहन विभाग ही सक्रिय रूप से मैदान में नजर आए, जबकि अन्य विभागों की अनुपस्थिति और निष्क्रियता स्पष्ट रूप से दिखाई दी।
अन्य विभागों का मौजूद न होना जिला कलक्टर के निर्देशों और मुख्यमंत्री के आदेशों की अवहेलना के समान प्रतीत होता है, जिससे अभियान के सामूहिक उद्देश्य पर असर पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!