सरवाड़ व भिनाय ब्लॉकों के विद्यालय प्रधानाचार्यों का मतदाता साक्षरता क्लब (ELC) सुदृढ़ीकरण हेतु अभिमुखीकरण प्रशिक्षण आयोजित

केकड़ी/सरवाड़
मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं जिला नोडल अधिकारी स्वीप के निर्देशानुसार दिनांक 30 /10 /2025 को पंचायत समिति सभागार कक्ष सरवाड़ व भिनाय ब्लॉक के सभी सरकारी व गैरसरकारी विद्यालयों के प्रधानाचार्य का मतदाता साक्षरता क्लब ELC के सुदृढ़ीकरण एवं अपेक्षित लक्ष्य प्राप्ति हेतु प्रधानाचार्य का अभिमुखीकरण का एकदिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया प्रशिक्षक रामविलास जांगिड़ जिला समन्वयक अजमेर ने जानकारी देते हुए चार प्रकार के elc ग्रुप की जानकारी दी एवं गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में ELC के सहभागिता और संस्था प्रधान के रूप में विद्यालय द्वारा स्थानीय स्तर पर जागरूकता लाने के कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गई जांगिड़ ने बताया कि विद्यालय समय पर स्वीप कैलेंडर कार्यक्रम सम्पन्न करे उसे sop अनुसार शाला दर्पण पर अपलोड करे मतदाता साक्षरता बढ़ाए आपने इस बात पर विशेष जोर दिया कि सभी संस्था प्रधानो को सोशल मीडिया फ्रेंडली होत हुए चुनाव आयोग के फेसबुक,x हैंडल्स, इंस्टा पर अपने सकारात्मक प्रयासों को प्रसार करे जिस में सरवाड़ से 47 राजकीय एवं 13 गैर राजकीय विद्यालय और भिनाय के 50 विद्यालयों के कुल 110 विद्यालयों के साथ संस्था प्रधान उपस्थित हुए
स्वीप सेल अजमेर से डॉक्टर समीक्षा वर्मा ने विभिन्न प्रकार के प्रपत्र 6,7,8 की जानकारी दी स्वीप टीम केकड़ी से जयकांत शर्मा ने ElC गठन की प्रक्रिया को समझाया इस अवसर पर रामेश्वर झारोटिया सीबीओ सरवाड़ ने धन्यवाद अर्पित करते हुए बताया कि अब संस्था प्रधान की भूमिका विद्यालय में प्रबंधक की है उन्हें लोकतंत्र सुदृढ़ीकरण में ELC के माध्यम से विशेष कार्य करना है SIR सम्बन्धी भ्रांतियों को दूर करना है व 11 दस्तावेजों की जानकारी घर घर पहुंचनी है इस अवसर पर पीओ बलविंदर सिंह सातोलाव ,सत्यनारायण शर्मा ,लोकेंद्र सिंह, मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!