सावर , 3 सितम्बर 2025:
जिला अजमेर में चल रहे मादक पदार्थ विरोधी विशेष अभियान के तहत पुलिस थाना सावर ने प्रभावशाली कार्रवाई करते हुए स्मैक तस्करी में लिप्त महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक अजमेर वंदिता राणा (आईपीएस) के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी शोराज मल मीना और वृताधिकारी हर्षित शर्मा के सुपरविजन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा (उनि.) के नेतृत्व में गठित टीम ने प्रकरण संख्या 294/2025, धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत महिला अभियुक्ता माधुरी उर्फ मधु (उम्र 23 वर्ष) निवासी सांसी बस्ती, नासीरदा, जिला टोंक को जिला कारागृह टोंक से प्रोडक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार किया।
यह गिरफ्तारी पहले से गिरफ्तार आरोपी रूपचंद उर्फ रूपा सांसी से पूछताछ के आधार पर की गई, जिसके पास से 5.04 ग्राम स्मैक बरामद हुई थी। पूछताछ में उसने बताया कि वह स्मैक माधुरी से खरीदता था।
गिरफ्तार अभियुक्ता को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है। मामले में अनुसंधान जारी है।
कार्रवाई करने वाली टीम:- बनवारी लाल मीणा, उनि., थानाधिकारी, पुलिस थाना सावर, शिवप्रकाश, राजकुमारी, महिला ,नाजमीन बानो,