पुलिस थाना केकड़ी शहर की कार्यवाही – चने व गेहूं की चोरी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

केकड़ी । अजमेर ज़िले के केकड़ी शहर थाना पुलिस ने घर व गोदाम से चने व गेहूं के कट्टे चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का माल व परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त की है।

पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी श्योराजमल तथा वृताधिकारी हर्षित शर्मा के निर्देशन में, थानाधिकारी कुसुमलता मीणा द्वारा गठित टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए CCTV फुटेज व तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपियों की पहचान की।

मुखबिर की सूचना पर दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होंने चोरी स्वीकार की, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर चोरी किया गया माल बरामद किया गया।

गिरफ्तार आरोपी:- राजू खिलजी पुत्र दिलावर मोहम्मद, उम्र 25 वर्ष, निवासी भैरूगेट चुंगी नाका, केकड़ी,जयसिंह पुत्र भागचन्द, उम्र 22 वर्ष, निवासी कादेड़ा रोड चुंगी नाका, केकड़ी

बरामद सामग्री:चने व गेहूं के कट्टे,चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (RJ 01 SG 0255)

प्रकरण विवरण:- दिनांक 28.07.2025 को प्रार्थी राजेन्द्र पुत्र रामलाल (निवासी गणपति नगर, सावर रोड, केकड़ी) ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 20 जुलाई से 28 जुलाई के बीच उनके घर से ₹3 लाख नकद, गेहूं-चने के कट्टे और गोदाम से लोहे का सामान चोरी हुआ है।

कार्रवाई में शामिल टीम:- कुसुमलता मीणा थानाधिकारी, थाना केकड़ी शहर,शंकरलाल, राकेश, नीरज रहे शामिल ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!