केकड़ी —पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देश पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोराज मीणा व वृत्ताधिकारी हर्षित शर्मा के सुपरविजन में केकड़ी सदर थाना पुलिस ने रात के समय घर में घुसकर चोरी करने वाले आरोपी लालाराम मोगया (उम्र 20) को गिरफ्तार किया।
घटना 11 जून 2025 को रणजीतपुरा में हुई, जहां अज्ञात चोर घर के पीछे से घुसकर ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवर व नकदी चोरी कर ले गए, मामला दर्ज किया गया।
तकनीकी जांच व बीटीएस विश्लेषण के आधार पर आरोपी लालाराम को पकड़ा गया। उसने अन्य चोरी की वारदातें करना भी स्वीकार किया है।
गिरफ्तार आरोपी:लालाराम पुत्र मोहन, निवासी हरिरामपुरा कॉलोनी, बघेरा, केकड़ी शहर।
पुलिस टीम:उनि नाहरसिंह, हैडकानि बंशीलाल, कानि केदारसिंह, कानि जीतराम।