गुरु पूर्णिमा पर केकड़ी में पंचकुंडी महायज्ञ का आयोजन

केकड़ी, 10 जुलाई।
पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वावधान में आज गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर केकड़ी में सब्जी मंडी स्थित गांधी पार्क में पंचकुंडी महायज्ञ का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष योग साधकों ने भाग लिया और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ में आहुतियां अर्पित कीं।
प्रातःकाल नियमित योग कक्षा के दौरान आरंभ हुए महायज्ञ को यज्ञमुनि कपूरचंद सोनी व भारत स्वाभिमान के जिला संयोजक सत्यनारायण सोनी ने वैदिक विधि-विधान से संपन्न करवाया। यज्ञ से पूर्व योग शिक्षक जे.पी. सोनी द्वारा सभी साधकों को योगाभ्यास कराया गया।
इस पावन अवसर पर भारत स्वाभिमान, पतंजलि योग समिति, महिला पतंजलि योग समिति, युवा भारत एवं पतंजलि किसान सेवा केंद्र के सदस्यों ने सामूहिक रूप से भाग लेकर आयोजन को गरिमामय बनाया। यज्ञ स्थल पर आध्यात्मिक वातावरण में मंत्रोच्चार की गूंज के साथ गुरु परंपरा के प्रति श्रद्धा व्यक्त की गई।


कार्यक्रम में जे.पी. सोनी (पतंजलि योग समिति प्रभारी), रक्षा विजय (महिला पतंजलि योग समिति प्रभारी), सोहनलाल सिसोदिया (योग समिति सह प्रभारी), राजेन्द्र विजय (युवा भारत प्रभारी), संरक्षक हरनारायण मंत्री, नौरतमल मूंदड़ा, पदम सांखला, रामचंद्र जेठवानी, डॉ. रामावतार स्वर्णकार, मुरारी गर्ग, भागचंद विजय, संजय सारस्वत, भोजराज धनजानी, राधेश्याम झंवर, कमलेश अग्निहोत्री, योग शिक्षक मनीष नामा, गोपाल शर्मा, दिनेश वैष्णव, गोविंद मूंदड़ा, जगदीश फतेहपुरिया, रामावतार विजयवर्गीय, पद्मावती लालवानी, सुनीता सोनी, भंवर पारीक, सरिता सोनी, आशा विजय, सहित अनेक साधक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी साधकों द्वारा योग शिक्षक जे.पी. सोनी का विशेष सम्मान किया गया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए सत्यनारायण सोनी ने कहा कि “गुरु और शिष्य की परंपरा भारतवर्ष की अमूल्य धरोहर है, जो सदियों से सनातन परंपरा के रूप में जीवित है। आज के यज्ञ आयोजन के माध्यम से हम सब उस परंपरा को नमन कर रहे हैं।”
कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण व गुरु वंदना के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!