केकड़ी, धार्मिक नगरी केकड़ी में 6 जुलाई से चातुर्मास महोत्सव का शुभारंभ हो रहा है। अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के युवा संत रामशरण महाराज (केलवा वाल) की पावन उपस्थिति में यह आयोजन 6 जुलाई से 3 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। चातुर्मास के दौरान “भगवान और भक्तों के चरित्र” विषय पर प्रतिदिन भक्ति रस से सराबोर प्रवचन होंगे। रामद्वारा सेवा सत्संग समिति केकड़ी के प्रमुख कार्यकर्ता रामगोपाल सैनी ने बताया कि 6 जुलाई को सांय 5 बजे संत रामशरण महाराज की पद्धारवाणी पुरानी केकड़ी स्थित सुजापोल गेट बाहर, पतवारी पर होगी। वहां से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जो भ्रमण करते हुए रामस्नेही वाटिका (सूरजपोल गेट) पहुंचेगी। शोभायात्रा में नगर की श्रद्धालु माताएं-बहनें एवं धर्मप्रेमी बड़ी संख्या में संत का स्वागत एवं अगवानी करेंगी। प्रात: 8:30 बजे से 9:30 बजे तक एवं सायं: 8:30 बजे से 9:30 बजे तक प्रति दिन रामस्नेही वाटिका, सूरजपोल गेट, केकड़ी में होगी । इस धार्मिक अनुष्ठान के दौरान भक्तों को धर्म, भक्ति और सेवा का अमूल्य अवसर प्राप्त होगा। रामद्वारा सेवा सत्संग समिति, केकड़ी ने सभी श्रद्धालुओं से निवेदन किया है कि समय पर पधारकर धर्मलाभ प्राप्त करें और अपने जीवन को अध्यात्म से आलोकित करें।
