केकड़ी रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा किए गए कार्य अत्यंत सराहनीय, राजेश कृष्ण बिरला

केकड़ी 2 जुलाई। राजस्थान रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला ने अपने अजमेर प्रवास के दौरान अल्प समय के लिए होटल शिवम केकड़ी में रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रमुख कार्यकर्ताओं से मुलाकात की इस दौरान राजेश कृष्ण बिरला ने कहा कि केकड़ी रोड क्रॉस सोसाइटी ने अपने स्थापना से लेकर अभी तक के अल्प समय में कई बड़े कार्यक्रम बेहद सराहनीय तरीके से संपन्न करा कर संपूर्ण राजस्थान में अपने अमित छाप छोड़ी है मैं सभी सोसाइटी के पदाधिकारी से निवेदन करूंगा की निरंतर अपने कार्यक्रमों को जारी रखें राजस्थान रेड क्रॉस सोसाइटी आपकी हर कदम पर साथ है

वह जो भी हमसे आप आशाएं रखते हैं वह हम पूर्ण करने का प्रयास करेंगे बिरला के अल्प प्रवास के दौरान केकड़ी पहुंचने पर स्थानीय रेट क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष रामगोपाल किरोड़ीवाल सचिव निरंजन तोषनीवाल उपाध्यक्ष मुकेश कुमार नुवाल कोषाध्यक्ष अशोक कुमार जैन पैटर्न मेंबर अमित गर्ग व गोपाल लाल वर्मा कार्यकारिणी सदस्य अनिल राठी, आनंदी राम सोमानी, मिडिया प्रभारी महेंद्र प्रधान, विकास माहेश्वरी, ज्ञान प्रकाश राठी, गोपाल बियानी, ने राजस्थान रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला प्रदेश सचिव जगदीश प्रसाद जिंदल,स्टेट कोर्डिनेटर महेंद्र सिंह का दुपट्टा व सांफ़ा पहनाकर स्वागत किया। प्रारम्भ में केकड़ी अध्यक्ष रामगोपाल कीरोड़ीवाल ने केकड़ी शाखा के द्वारा किए गए कार्यक्रमों का विवरण प्रस्तुत किया, सचिव निरंजन तोषनीवाल ने शाखा द्वारा आगामी कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से समिति के भवन निर्माण सहित अन्य कार्यक्रमों के बारे में अवगत कराते हुए इनमें आ रही अड़चनों को दूर कर प्रदेश कमेटी से सहयोग प्रदान करने का आव्हान कियाम प्रदेश सचिव जगदीश प्रसाद जिंदल ने अपने उत्पादन में केकड़ी शाखा द्वारा अपने स्थापना के प्रथम वर्ष में ही ऐतिहासिक कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपादित करने के लिए केकड़ी शाखा के सभी सदस्यों को बधाई दिए वह वर्णन किया केविन निरंतर अपनी गतिशीलता को बनाए रखते हुए और भी उत्कृष्ट कार्यक्रम संपादित करें राजस्थान प्रदेश रेट क्रॉस सोसाइटी हर कदम पर आपका हर संभव सहयोग करने को हमेशा तैयार रहेगी अंत में शाखा उपाध्यक्ष मुकेश कुमार नुहाल ने अपने अत्यंत व्यस्त समय में से केकड़ी शाखा के लिए समय देने के लिए राजस्थान रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला सहित सभी प्रदेश पदाधिकारीयो व केकड़ी शाखा के पदाधिकारीयो का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!