सरवाड़ (केकड़ी ), 02 जुलाई 2025:
सरवाड़ तहसील क्षेत्र में आज हुई भीषण वर्षा के कारण कई गांवों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। पानी घरों में घुस गया और आवागमन भी बाधित हो गया। इस आपात स्थिति को देखते हुए उपखण्ड अधिकारी गुरु प्रसाद तंवर ने प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर स्थिति का जायज़ा लिया एवं तहसीलदार, विकास अधिकारियों को त्वरित राहत कार्यों के निर्देश दिए।
तहसीलदार श्रीमती बंटी देवी राजपूत ने तत्परता दिखाते हुए सभी पटवारियों एवं विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार ने ग्राम विकास अधिकारियों को मुख्यालय पर उपस्थित रहने के निर्देश जारी किए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कोई भी काश्तकार यदि बारिश से प्रभावित हुआ हो तो उसकी सूचना तुरंत दी जाए, ताकि समय रहते सहायता उपलब्ध कराई जा सके।
प्रशासन द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही इस प्रकार रही:
ग्राम कासीर में जलभराव की स्थिति को नियंत्रित करते हुए पानी की निकासी करवाई गई।
ग्राम कोटड़ी से जल निकासी का कार्य पूरा किया गया।
ग्राम प्रतापुरा में पटवारी की देखरेख में पानी निकासी कराई गई।
ग्राम बंथली में तालाब भर जाने से उत्पन्न स्थिति में प्रभावी जल निकासी सुनिश्चित की गई।
ग्राम ताजपुरा में रास्तों की स्थिति का मौका निरीक्षण कर आवश्यक सुधार की योजना बनाई गई।
प्रशासन की सतर्कता और संवेदनशीलता से ग्रामीणों को त्वरित राहत मिली। उपखंड अधिकारी एवं तहसील प्रशासन द्वारा लिए गए त्वरित निर्णयों के लिए ग्रामीणों ने संतोष व्यक्त करते हुए प्रशासन का आभार जताया।
प्रशासन ने आमजन से आग्रह किया है कि किसी भी आपदा संबंधी जानकारी तत्काल संबंधित पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी या तहसील कार्यालय को दें, ताकि प्रभावी सहायता सुनिश्चित की जा सके।