गुरु की महिमा अपरंपार होती है – महावीर कांसोटिया

निकटवर्ती ग्राम बीर में बांसीवाल रैगरान समाज की ओर से बीती रात लोक देवता बाबा रामदेव महाराज को समर्पित मंदिर परिसर में सत्संग समारोह का आयोजन संत मदन दास बुबानी के सानिध्य में किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में संत बन्नाराम किशनगढ़ ने गणेश वंदना व मंगलाचरण की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रेगर महासभा के प्रदेश मीडिया प्रभारी महावीर कांसोटिया,
विशिष्ट अतिथि संत मदन दास व नानूराम महाराज एवं संत शंकर दास हिंडुनिया ने लोक देवता बाबा रामदेव महाराज व संत रविदास जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।


मुख्य अतिथि महावीर कांसोटिया ने कहा कि धार्मिक कार्यक्रमों व सामाजिक सरोकार के ऐसे आयोजनों से आपस में मेलजोल बढ़ता है। उन्होंने कहा कि गुरु की महिमा अपरंपार है व्यक्ति गुरु की शिक्षा पाकर सत्य के मार्ग को अपनाता है जिससे स्वयं व समाज उन्नति की ओर बढ़ता है।
गुरु संत शंकर दास दिलवाड़ी ने कहा कि सत्संग हमारे विविध तापों को दूर कर हमें ईश्वर के निकट ले जाने वाला है। और कहा कि परमात्मा ने हमें जीवन के कल्याण के लिए धरती पर भेजा है इसलिए हमें जीवन के एक-एक पल का सदुपयोग करना चाहिए।
पाली समेलपुर से आए संत अमराराम ने ” आज मेरे घर आए, राजा राम जी का प्यारा…..। ढाणी पुरोहितान से संत पाँचूराम ने “कांटो लाग्यो सत्संग को खटक रह्यो म्हारे दिन रात……। गोविंद महाराज ने “साधु भाई सत्संग अमर झड़ी आदि सहित भजनों की प्रस्तुतियां दी। वही सोबड़ी से आई नन्ही बालिका शिवानी वर्मा ने “म्हने घोड़लियो मंगवाए म्हारी मां म्हने घोड़लियो…… शानदार भजन की प्रस्तुति पर श्रद्धालु भाव विभोर होकर नाचने पर मजबूर हुए।भीलवाड़ा रेहड़ से आये संत मदन दास ने पांच तत्वों पर विस्तार से प्रकाश डाला और संतों की शिक्षा ग्रहण कर मन को वश में करने सहित कई दृष्टांत देकर धार्मिक प्रवचन दिए।वहीं किशनगढ़ के संत बन्ना राम दौलिया,अजमेर के संत कृष्णापुरी किशनगढ़ के संत छोगाराम,टोडारायसिंह के किशन लाल सुवासिया,मनोहर परसोया, केकड़ी के छगनलाल,करकेड़ी के कैलाश महाराज,कचरू राम महाराज सलेमाबाद आदि संत- महात्माओं ने गुरु महिमा,सत्संग महिमा व ईश्वर महिमा पर आधारित धार्मिक प्रवचन व शानदार भजनों की प्रस्तुतियां दी। मुख्य अतिथि महावीर कांसोटिया,विशिष्ट अतिथि समाजसेवी मानाराम गुर्जर,संत नानूराम,संत मदन दास का सत्संग समिति के बाबूलाल बांसीवाल,ओम प्रकाश रेगर,निंबाराम रेगर,सुरेश व सुनील बांसीवाल ने अतिथियों का माल्यार्पण कर व सापा बंधवाकर अभिनंदन किया।
संचालन शंकर दास हिंडुनिया दिलवाड़ी ने किया।
कार्यक्रम में बुधराज बांसीवाल, सुरेश रेगर,टीकम रेगर,बाबूलाल बांसीवाल,तेजमल बांसीवाल,निंबाराम,जगदीश बांसीवाल,शिवराज बंसीवाल,ताजमहल बांसीवाल आदि सहित पदाधिकारियों ने सहयोग किया। कार्यक्रम के अंत में सुबह मुहूर्त ब्रह्म मुहूर्त में बाबा रामदेव महाराज की आरती कर प्रसाद का वितरण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!