अजमेर में मिला न्याति को भारी समर्थन


केकड़ी । लायंस क्लब केकड़ी के सक्रिय सदस्य लायन एस एन न्याति उप प्रांतपाल द्वितीय के प्रत्याशी के रूप में अपने साथियों के साथ होने वाले 19– 20 अप्रैल को उदयपुर में चुनाव के लिए समर्थन प्राप्त करने के लिए लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन राकेश जैन, सचिव लायन निरंजन चौधरी, सर्विस चेयरपर्सन पुरुषोत्तम गर्ग, मेम्बरशिप चेयरपर्सन दिनेश गर्ग, उपाध्यक्ष अनिल बंसल के साथ लायंस क्लब अजमेर, लायंस क्लब अजमेर आस्था, लायंस क्लब अजमेर सिटी, लायंस क्लब अजमेर प्रीमियम, लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज, लायंस क्लब अजमेर सूर्या, लायंस क्लब अजमेर उमंग के सभी सदस्यों ने अभूतपूर्व स्नेह देते हुए दुपट्टा ओढ़ा कर सम्मान किया। सभी क्लब सदस्य, क्लब के अध्यक्ष लायन भागू इसरानी, रूपेश कुमार राठी, ओम स्वरूप माथुर, कमल शर्मा, राजेश जैन, सीमा शर्मा, अशोक गर्ग, कैबिनेट सदस्यों, सचिव एवं सह कोषाध्यक्ष ने भारी मतों से जीताने का आश्वासन दिया। और सभी से जन संपर्क कर 19–20 अप्रैल को उदयपुर ज्यादा से ज्यादा संख्या में आने का एस एन न्याति ने न्योता दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!