नीमच जिले में पुलिस ने एम्बुलेंस में हो रही अवैध मादक पदार्थ तस्करी का पर्दाफाश किया है। कंजार्डा पुलिस चौकी के सामने से गुजर रही एक संदिग्ध एम्बुलेंस को रोका गया। तलाशी के दौरान पुलिस ने 2 क्विंटल 91 किलो डोडाचूरा बरामद किया।
कंजाडा पुलिस चौकी प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली थी। एम्बुलेंस का उपयोग डोडाचूरा की तस्करी के लिए किया जा रहा था। पुलिस ने चौकी के पास नाकाबंदी कर एम्बुलेंस को रोका। वाहन की जांच में बड़ी मात्रा में छिपाकर रखा गया डोडाचूरा मिला।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, तस्कर अब कानून से बचने के लिए एम्बुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाओं का दुरुपयोग कर रहे हैं।