रक्त की कमी दूर करने 5 मार्च को होगा रक्तदान शिविर, ज्यादा से ज्यादा लोग लें भाग-केकड़ी के ब्लड सेंटर को मिलेगी संजीवनी

केकड़ी । राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी के ब्लड सेंटर में रक्त की अत्यधिक कमी होने की सूचना मिलते ही युवाओं ने तत्काल एकजुट होकर रक्तदान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया। ब्लड सेंटर के काउंसलर विनोद कुमार साहू ने विभिन्न समूहों में रक्त की कमी की जानकारी साझा की। इस संदेश को प्राप्त करते ही दिनेश वैष्णव खिड़की गेट ने इसे समाज के समूह में भेजा जिसके बाद युवाओं ने तत्परता दिखाते हुए मात्र दो दिनों में ही रक्तदान शिविर आयोजित करने का फैसला लिया। इस दौरान सभी से अपील की गई कि वे बढ़-चढ़कर भाग लें और मानवता की सेवा के लिए अपने रक्त का दान करें। वर्तमान में ब्लड सेंटर, राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी में रक्तदान शिविरों की कमी के कारण रक्त की भारी कमी देखी जा रही है। इस कारण दुर्घटनाओं, गर्भवती महिलाओं और थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों को समय पर रक्त उपलब्ध कराने में काफी परेशानी हो रही है। इस स्थिति को देखते हुए काउंसलर विनोद कुमार साहू ने रक्तदान करने वाली संस्थाओं और नियमित रक्तदाताओं से अपील की है कि वे रक्तदान करें। वैष्णव युवा संघठन केकड़ी द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन दिनांक 05 मार्च 2025 को ब्लड सेंटर केकड़ी में प्रातः 09:00 से दोपहर 02:00 बजे तक किया जाएगा। इस शिविर के सफल संचालन के लिए प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, राजकीय चिकित्सालय केकड़ी द्वारा ब्लड कलेक्शन कार्य हेतु डॉ. मुनेश गौड चिकित्सा अधिकारी, महावीर झांकल नर्सिंग ऑफिसर, पदम कुमार जैन नर्सिंग ऑफिसर, विनोद कुमार साहू ब्लड बैंक काउंसलर, अमित जांगिड लैब टेक्निशियन, मनीष सैनी लैब टेक्निशियन और लियाकत अली हेल्पर की ड्यूटी लगाई गई है। शिविर के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड-19 की सरकारी गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित किया जाएगा। इस सराहनीय पहल से रक्त की कमी से जूझ रहे मरीजों को राहत मिलने की उम्मीद है। रक्तदान महादान का यह उदाहरण समाज में सेवा और समर्पण की भावना को मजबूत करता है। ज्यादा से ज्यादा लोगों से अपील की गई है कि वे इस पुनीत कार्य में भाग लेकर मानवता की सेवा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!