
केकड़ी । महिला को प्रेमजाल में फंसाकर शादी का झांसा देकर बलात्कार के आरोपी को जिला दरभंगा बिहार से किया गिरफ्तर पुलिस थाना क्लॉक टावर अजमेर क्षेत्र मे परिवादिया/पीडिता ने आरोपी सन्नी शर्मा के विरूद्ध शादी का झांसा देकर बलात्कार करने के संबंध मे दिनांक 04.01.2025 को थाना क्लॉक टावर पर प्रकरण दर्ज करवाया। जिसमें प्रकरण का शीघ्र अनुसंधान कर आरोपी की तलाश व गिरफतारी हेतू मन वंदिता राणा पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपी की शीघ्घ्र गिरफतारी हेतू विशेष टीम का गठन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर एवं मुख्यालय अजमेर हिमांशु जांगिड, ओमप्रकाश सरावग पुलिस उप अधीक्षक वृत दक्षिण नगर अजमेर के निर्देशन मे रविश सामरिया थानाधिकारी थाना रामगंज, विरेन्द्र सिंह थानाधिकारी थाना क्लॉक टावर के नेतृत्व मे विशेष टीम का गठन किया गया।प्रकरण मे आरोपी की तलाश हेतू गठित विशेष टीम द्वारा अतिशीघ्र अनुसंधान करते हुये आरोपी की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त की गई। आसूचना द्वारा तकनीकी साक्ष्यों का संकलन किया गया। तदुपरान्त नरपतराम बाना पुलिस निरीक्षक पुलिस लाईन अजमेर के नेतृत्व मे विशेष टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये बिहार जाकर आरोपी सन्नी शर्मा के विरूद्ध धारा , आईटी एक्ट का जुर्म प्रमाणित पाया जाने पर जिला दरभंगा बिहार से गिरफतार किया जाकर ट्रांजिट रिमाण्ड पर अजमेर लाया गया जिसे आज न्यायालय पेश किया गया।
एक लिखित रिपोर्ट पेश कि की आज से लगभग 2 वर्ष पूर्व सोशल मीडिया साईट इंस्टागम पर एक व्यक्ति से मित्रता हुईए जिसका नाम सन्नी शर्मा मित्रता हुई मेरी सहमति कभी भी किसी शारीरिक संबंध के लिये नहीं थी उसकी धमकियों और हिंसक रुप ने मुझमें इतना डर डाल दिया था कि मैं मजबूरन उससे शारीरिक संबंध बना बैठी जिसके वीडियो उसने गुप्त रुप से बनाए एवम् मेरा शारीरिक एवं मानसिक शोषण पिछले 2 साल से करता रहा। और उसने मेरी मम्मी बहन के मोबाईल नं मेरी जी. मेल आई०डी० हैक कर निकाल लिए तथा मेरे सभी वाटसअप ग्रुप मे अश्लील फोटो/विडियो प्रेषित कर दिये।