
केकड़ी । पुलिस थाना केकड़ी शहर द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए एक अवैध पत्थर से भरा डंपर और एक अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की गई। 24 फरवरी 2025 को थानाधिकारी केकड़ी शहर के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने इलाके में गश्त के दौरान अवैध खनिज परिवहन की जांच की। इस दौरान सहायक उप निरीक्षक घीसालाल के नेतृत्व में एक टीम ने चिनाई पत्थर से भरा एक डंपर पकड़ा, जो बिना ई-रवाना और रॉयल्टी के परिवहन कर रहा था। पुलिस ने वाहन को जब्त कर खनन विभाग सावर की पेश तहरीर के आधार पर प्रकरण संख्या 59/2025 दर्ज कर जांच शुरू की।पुलिस थाना केकड़ी शहर द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए एक अवैध पत्थर से भरा डंपर और एक अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की गई।

24 फरवरी 2025 को थानाधिकारी केकड़ी शहर के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने इलाके में गश्त के दौरान अवैध खनिज परिवहन की जांच की। इस दौरान सहायक उप निरीक्षक घीसालाल के नेतृत्व में एक टीम ने चिनाई पत्थर से भरा एक डंपर पकड़ा, जो बिना ई-रवाना और रॉयल्टी के परिवहन कर रहा था। पुलिस ने वाहन को जब्त कर खनन विभाग सावर की पेश तहरीर के आधार पर प्रकरण संख्या 59/2025 दर्ज कर जांच शुरू की।पुलिस अधीक्षक अजमेर के निर्देशानुसार अजमेर जिले में अवैध खनन के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शरोज मल मीणा केकड़ी और हर्षित शर्मा वृताधिकारी वृत केकड़ी के निकटतम सुपरविजन में कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में पुलिस टीम ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसमें थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, सहायक उप निरीक्षक घीसालाल, सहायक उप निरीक्षक शंकरलाल, कांस्टेबल पंकज, कांस्टेबल राजेंद्र, कांस्टेबल रामराज, कांस्टेबल पुखराज और कांस्टेबल ओमप्रकाश शामिल थे।