तेजाजी महाराज के जन्मोत्सव पर आयोजित हुए विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम

शहर में निकाली गई शोभायात्रा व वाहन रेली, 1000 किलो खीर का लगाया भोग

केकड़ी।
जाट समाज द्वारा गोरक्षक सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज की हिन्दू तिथि के अनुसार माघ सुदी शुक्ल पक्ष चौदस पर मंगलवार को 952 वा जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर जाट समाज द्वारा यहां जयपुर रोड पर स्थित तेजाजी महाराज के सर्किल से शोभायात्रा व वाहन रैली निकाली गई। समाज के वयोवृद्ध व्यक्तियो ने तेजाजी महाराज के सर्किल पर पूजा अर्चना कर वाहन रैली को झण्डी दिखाकर रवाना किया।

रैली के दौरान युवा सफेद धोती कुर्ता व साफा पहनकर हाथो में धर्म ध्वजा लेकर रैली में शामिल हुए वहीं शोभायात्रा के आगे आगे डीजे की धून पर युवा नाचते गाते हुए शामिल हुए वही शोभायात्रा के आखिर में तेजाजी महाराज की झांकी चल रही थी। साथ ही अलगोचा मण्डलियां तेजाजी महाराज के लोक गीत गाते हुए शोभायात्रा में शामिल हुई जो आकर्षण का केन्द्र रही। इस मौके पर शोभायात्रा जयपुर रोड तेजाजी महाराज के सर्किल से प्रारम्भ होकर जूनिया गेट, तीन बत्ती चौराहा, अजमेरी गेट, घण्टाघर सदर बाजार, खिडकी गेट, लोढा चौक, चारभुजा मंदिर, माणक चौक, सूरजपोल गेट, हरिजन बस्ती, भैरू गेट, सरसडी गेट, बस स्टेण्ड होते हुए अजमेर रोड पर स्थित तेजाजी महाराज मंदिर पहुंची। शोभायात्रा का भाजपा शहर मंडल, व्यापारी वर्ग सहित अन्य शहरवासियो ने जगह जगह पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। शोभायात्रा के समापन के पश्चात यहां अजमेर रोड पर स्थित तेजाजी महाराज के मंदिर में 1000 किलो खीर का भोग तेजाजी महाराज के लगाकर प्रसादी का वितरण किया गया। इस अवसर पर जाट समाज के लोगों ने तेजाजी महाराज की थान पर विशेष पूजा अर्चना कर किसानो की खुशहाली की कामना की तथा अखण्ड ज्योत जलाई। इस मौके पर बडी संख्या में श्रद्धालुओ ने प्रसादी ग्रहण की। तेजाजी महाराज के जन्मोत्सव के अवसर पर तेजाजी महाराज के मंदिर व जयपुर रोड वीर तेजा सर्किल पर आकर्षक रोशनी से सजावट की गई वहीं जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें भजन कलाकारो ने तेजाजी महाराज सहित अन्य लोक देवताओ के भजनो की प्रस्तुतियां दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!