बंदूक की नोक पर जीरे के व्यापारी से 07 लाख रुपये लूट की वारदात

01-पिकअप के आगे कार लगाकर, हथियार दिखाकर जीरे के व्यापारी 07 लाख रुपये लूट के वांछित अभियुक्त सिंकदर व फिरोज गिरफ्तार
घटना का विवरण: मन वंदिता राणा, IPS जिला पुलिस अधीक्षक, अजमेर के आदेशानुसार तथा दीपक कुमार शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण अजमेर के निर्देशन मे एवं रामचन्द्र चौधरी, उप अधीक्षक पुलिस, वृत ग्रामीण, अजमेर के निकटतम सुपरविजन में वांछित आरोपियो के विरुद्ध कार्रवाही करते हुऐ लूट के प्रकरण में वांछित अभियुक्त सिकंदर व फिरोज उर्फ फरहु को गिरफ्तार किया गया।

परिवादी गोपाल सिंह पुत्र बोदुसिंह निवासी आनन्दपुर कालू, ब्यावर की लिखित रिपोर्ट इस आशय कि मै मेरी पिकअप गाडी RJ-26-GA-8781 से मेरे ड्राइवर के साथ मेरे गांव आनन्दपुर कालू से जीरा लेकर जयपुर मण्डी में खाली कर दिनांक 08.08.2024 को जीरे का पेमेन्ट 700000/- अक्षरे साल लाख रुपये नगद जयपुर मण्डी से प्राप्त कर सुबह करीबन 7.30 बजे रवाना होकर गांव आ रहे थे रास्ते मे करीबन 11.50 बजे के आसपास नागेलाव से शिवपुरा करनोस के बीच एक स्वीफ्ट गाडी बिना नम्बरी पीछे से आयी जिसने हमारी गाडी पिकअप के आगे गाडी लगा कर गाडी से चार लोग मुंह पर कपडा ढके हुए उतरे और पिस्तौल तानकर 07 लाख रुपये लुटकर वापिस नागेलाव की तरफ निकल गये। आदि पर प्रकरण संख्या 136/2024 धारा 126 (2), 309 (4) बीएनएस दिनांक 08.08.2024 दर्ज कर अज्ञात मुल्जिमान व माल मशरुका की तलाश प्रारम्भ की गयी।

दौराने अनुसंधान टीमों का गठन किया जाकर अज्ञात मुल्जिमान व बिना नंबरी स्वीफ्ट कार की तलाश करते हुए तकनिकी व घटना स्थल पर आने जाने वाले रास्तो पर सीसीटीवी कैमरो को चैक किया गया तो पिडित की पीकअप का हाईवे से जेठाना, नागेलाव एक बिना नंबरी स्वीफ्ट कार लगातार पीछा करती हुई आती दिखाई दी और वारदात के बाद नागेलाव, अलीपुरा, गोला, बाडिया होते हुए अजमेर ब्यावर हाईवे होते हुए श्री सिमेन्ट की तरफ जाती हुई नजर आयी। उक्त हुलिये की कार लगातार ब्यावर, मांगलियावास, अजमेर व जयपुर ब्यावर हाईवे के टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज देख गये तो उक्त हुलिये की कार वारदात के पूर्व में पीपलाज टोल ब्यावर कांस करना पायी गयी। जहां से कार वास्तविक रजिस्ट्रेशन नंबर मिल गये। जिस के वाहन स्वामी से पुछताछ करने पर अज्ञात मुल्जिमानो के बारे मे जानकारी प्राप्त हुई जिनको नामजद कर तलाश की गयी तो अपने पते से रुहपोश होकर अन्य कई मामलो मे भी वांछित होना पाये गये। मुल्जिमानो की लगातार तलाश करते हुए अभियुक्त हामिद काठात पुत्र मोहन काठात जाति काठात उम्र 23 साल निवासी सरकना, ब्यावर पुलिस थाना ब्यावर सदर जिला ब्यावर राजस्थान को पूर्व मे गिरफ्तार किया जाकर घटना में प्रयुक्त कार स्वीफ्ट नम्बर RJ-36-CA-4624 को ब्यावर से बरामद किया जाकर अभियुक्त हामिद काठात को न्यायिक हिरासत में भिजवाया गया।

प्रकरण मे वांछित अन्य अभियुक्त 01- फिरोज उर्फ फराडु पुत्र मदन उम्र 24 साल निवासी गिरी नानणा पुलिस थाना सेन्दडा जिला ब्यावर,

02- सिकंदर पुत्र शोकिन उम्र 28 साल निवासी गोदाजी की नाडी श्यामगढ़ पुलिस थाना ब्यावर सदर जिला ब्यावर को दिनांक 10.02.2025 को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय श्रीमान सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम वर्ग, पुष्कर अजमेर मे पेश कर दिनांक 14.02.2025 तक पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया। घटना में प्रयुक्त हथियार व माल मशरुका 07 लाख बरामदगी के प्रयास किये जा रहे है। अन्य वांछित अभियुक्त की तलाश जारी है।

पुलिस टीम :-

1. प्रहलाद सहाय पुनि./ थानाधिकारी, पुलिस थाना पीसांगन, अजमेर।

  1. प्रकाश कानि 769, पुलिस थाना पीसागन, जिला अजमेर।
  2. महेन्द्र कानि 536, पुलिस थाना पीसांगन, जिला अजमेर।
  3. राजेन्द्र कानि 2380, पुलिस थाना पीसांगन, जिला अजमेर।
  4. रमेश कानि 898, पुलिस थाना पीसांगन, जिला अजमेर।
  5. कुशाल कानि 2555, पुलिस थाना पीसांगन, जिला अजमेर।

बरामदगी घटना में प्रयुक्त स्वीफ्ट कार RJ-36-CA-4624 को पूर्व में बरामद किया जा चुका है और माल मशरुका 07 लाख रुपये व हथियार बरामदगी के प्रयास जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!