अंतरराष्ट्रीय एवम् राष्ट्रीय भामाशाह का जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया

केकड़ी:2 जनवरी बसंती पंचमी के पावन दिन पूरण मल झारोटिया की अध्यक्षता एवं SDM सुनील कुमार जिंगोनिया के मुख्य आतिथ्य में सेठ भंवर लाल नवल मूल निवासी खाटू और हाल निवासी अमेरिका का जन्म दिन रामप्रसाद झारोटिया केकड़ी के घर हर्षोल्लास से मनाया गया।
जिसमें विशिष्ठ अतिथि कर्नल दुर्गा लाल रैगर उपाध्यक्ष ABRM, गोपाल लाल वर्मा पूर्व नर्सिंग अधीक्षक एवं भामाशाह, रामेश्वर प्रसाद झारोटिया मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, एवं रैगर समाज के सभी कर्मचारी, व्यापारी, किसान एवं अन्य सभी लोग मौजूद थे
जन्म दिन समारोह में मुख्य अतिथि sdm सुनील कुमार ने बताया कि शिक्षा से सर्वोच्च पदों पर पहुंचा जा सकता है, जाति पाती को छोड़ कर समाज विकास पर ध्यान देवे, कुरीतियों को दूर कर उन्नति का पथ अपनाए।
गोपाल वर्मा ने छोड़ कर वैर नफरत द्वेष को प्रेम का संदेश दिया।
कर्नल दुर्गा लाल रैगर ने बताया कि नेतृत्व करना, व्यवसायिक क्षेत्र में आगे आना और सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने से ही समाज सुधार किया जा सकता है
विशिष्ठ अतिथि रामेश्वर प्रसाद झारोटिया ने बताया कि अपनी पहचान अपने कार्यों से बनाए, समाज के विकास में समर्पित लोगों का साथ दे और हौसला बढ़ाए।
केकड़ी जिलाध्यक्ष रामस्वरुप सलावंडिया ने समाज की एकता पर विशेष बल दिया तथा आपसी मतभेद भुलाकर समाज को एक जुट होने का आव्हान किया। समाज सेवा के लिए सेठ साहब के कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए। सभी उपस्थित जनसमूह ने परम पिता परमेश्वर से सेठ साहब के दीर्घायु होने तथा अच्छे स्वास्थ्य की प्रभु से कामना की।सेठ साहब रेगर समाज का गौरव है।

अंत में कार्यक्रम के अध्यक्ष पूरण मल झारोटिया ने कार्यक्रम में आए सभी लोगों का धन्यवाद और आभार प्रकट किया।
संचालन कविराज प्रभु लाल बादल ने किया।यह सूचना जिलाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ लोकेश कुमार झारोटिया ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!