आजादी के लिए प्राण न्योछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को याद करके नमन करने का पर्व है गणतंत्र-हिरल मीणा
राष्ट्रीय पर्व पर देशभक्ति का जज्बा और जरूरत मंद की सेवा का भाव जगाएं दिल में-सुभाष हेमानी
शहीदों के प्रति सम्मान और वतन के प्रति अभिमान रखने वाले उपस्थित होते है इस पर्व पर-डॉ. मनोज आहूजा
केकड़ी के न्यायिक अधिकारियों व अधिवक्ताओं ने सामुहिक रूप से मनाया गणतंत्र दिवस
केकड़ी,27 जनवरी उपखंड केकड़ी के न्यायिक परिवार व अधिवक्ताओं ने 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर न्यायालय परिसर में सुबह सवा आठ बजे अपर जिला न्यायाधीश जयमाला पानीगर के मुख्य आतिथ्य में ध्वजारोहण किया।इस अवसर पर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हिरल मीणा,उपखंड अधिकारी सुभाष हेमानी,सी आई कुसुम लता मीणा सहित बार एसोसिएशन अध्यक्ष मनोज आहूजा महासचिव मुकेश शर्मा, उपाध्यक्ष शिव प्रसाद पाराशर सहित अधिवक्ता व न्यायिक कर्मचारी मौजूद रहे।ध्वजारोहण के बाद सभी ने राष्ट्रगान गाकर झंडे की सलामी लेने के बाद एक दूसरे को राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र की बधाई व शुभकामनाएं दी।इस मौक़े पर एडीजे जयमाला पानीगर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि यह पर्व प्रत्येक भारतवासी के लिए गौरव का पर्व है।इस पर्व से हमें अनुशासन व समर्पण भाव के साथ जीवन जीने का संकल्प लेना चाहिए।आज ही के दिन हमारे देश का संविधान लागू हुआ था।ऐसे में आज के दिन न्यायिक परिवार के प्रत्येक सदस्य को यह संकल्प लेना चाहिए कि हम हमारी आजादी को अक्षुण बनाए रखने में अपनी महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाएंगे।एसीजेएम हिरल मीणा ने कहा कि गणतंत्र दिवस के दिन हमें आजादी के लिए प्राण न्योछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने व नमन करना चाहिए। एसडीएम सुभाष हेमानी ने कहा कि आज के दिन हमें देशभक्ति का जज्बा जगाते हुए जरूरत मंद कि सेवा का संकल्प लेना चाहिए।बार अध्यक्ष मनोज आहूजा ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व पर वो ही उपस्थित होते हैं जिनके दिलों में शहीदों के प्रति सम्मान और वतन के प्रति अभिमान होता है। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय पर्व है इस दिन को प्रत्येक भारतीय को शहीदों की शहादत को नमन करते हुए देशभक्ति की भावना जगाते हुए मनाना चाहिए।वहीं इस मौक़े पर न्यायालय पर हुए ध्वजारोहण के बाद 8.20 बजे एसडीएम कार्यालय पर एसडीएम सुभाष हेमानी ने ध्वजरोहण किया।तत्पश्चात बार एसोसिएशन केकड़ी भवन पर बार अध्यक्ष मनोज आहूजा द्वारा ध्वजारोहण किया गया।