अजमेर ।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,अजमेर सचिव महेंद्र कुमार ढाबी (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) के आदेशानुसार पी.एल.वी.रवि कुमार रेसवाल ने गाल में नाडी में गाद निकासी कार्य मनरेगा क्षेत्र में एवं पी.एल.वी.लक्ष्मी सिंहला ने भवाना बाबा की नाडी खुदाई कार्य मनरेगा क्षेत्र, ग्राम पंचायत-सेदरिया में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया। प्राधिकरण के रेसवाल ने बताया कि देश में प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को हम राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाते हैं। साथ ही बताया कि आज इस वर्ष हम 15 वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस मना रहे हैं। साथ ही मतदान दिवस मनाने का महत्व बताया और अवगत कराया कि लोगों को मतदान का महत्व बताया जाये ताकि लोग इसके प्रति जागरूक हो और अपने मत का अधिक से अधिक प्रयोग करें जिससे लोकतंत्र को मजबूती दी जा सके। इसी क्रम में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के मुफ्त कानूनी सहायता नंबर 15100 एवं आँनलाईन पोर्टल संबंधित जानकारीयों से अवगत करा विधिक जागरूक किया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदान शपथ ग्रहण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। विधिक जागरूकता कार्यक्रम में मनरेगा मैट और काफी संख्या में मनरेगा श्रमिक उपस्थित रहे एवं उपस्थित रहे।
रवि कुमार रेसवाल,
पैरालीगल वांलन्टीयर (पी.एल. वी.)
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अजमेर