केकड़ी अस्पताल में पहली बार हुवा 2 साल पुराने कुल्हे की एक हड्डी में 2 जगह से फ्रैक्चर में जटिल पूर्ण जोड़ पर्त्यारोपन ( Long Stem Total Hip Replacement )

केकड़ी

                                                                                                                                                        रामघनी प्रजापत उम्र 47 साल निवासी जहाजपुर भीलवाड़ा ने बताया की 2 साल पहले  गिरने के कारण दाये कुल्हे की एक  हड्डी 2 जगह से फ्रैक्चर हो गई थी जिसके कारण मरीज 2 साल से दर्द से पीड़ित  और  चलने में असमर्थ थी।

मरीज ने कई जगह उपचार करवाने के लिए दिखाया लेकिन जटिल सर्जिकल परक्रिया और महंगा ऑपरेशन (करीब 3 से 4 लाख रुपए) होने की वजह से ईलाज लेने में असमर्थता बताई ।

मरीज को कहीं से पता चला की केकड़ी ज़िला अस्पताल में भी पिछले 3 साल से कई जटिल ऑपरेशन हो रहे है। मरीज एव मरीज के परिजन डॉक्टर लाल कृष्ण कुमावत अस्थि एव जोड़ रोग विशेषज्ञ से मिले, डॉक्टर साहब ने ऑपरेशन की प्रक्रिया एव सभी जरुरी जाचे करवाने के बाद दिनाक 13/01/2025 को दाये कुल्हे की हड्डी का पूर्ण जोड़ पर्त्यारोपन ( Long Stem Total Hip Replacement ) किया जो की सफल रहा
मरीज 2 वर्ष से नही चल पा रहा थी। वह अभी पूर्ण रूप से स्वस्थ है और चलने में समर्थ है | इलाज राजस्थान सरकार की जिरंजीवी योजना के तहत निशुल्क किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!