शिक्षा सागर फाउण्डेशन गुजरात एवम अंत्योदय फाउंडेशन केकड़ी के आचार्य और भंवर पारीक ने गोपालपुरा, केकड़ी क्षेत्र मे पतंग, डोर और अमरूद बाट मनाया मकर संक्रांति पर्व

केकड़ी

 मकर संक्रांति पर्व के पावन अवसर पर केकड़ी क्षेत्र के गली, मोहल्ले और गावो में शिक्षा सागर फाउण्डेशन गुजरात एवम अंत्योदय फाउण्डेशन मुम्बई के प्रबोधक धर्मचंद आचार्य की टीम सदस्य ऋषि राज सोनी एवम सदस्या भंवर पारीक ने गोपालपुरा, और केकड़ी क्षेत्र के कई इलाकों में पतंग डोर और अमरूद व तिल के लड्डू वितरित कर बच्चो संग हर्षोल्लास से मकर संक्रांति पर्व मनाया।


ऋषि राज सोनी ने केकड़ी मे अजमेर रोड,राजपुरा बायपास पर बच्चों को पतंग, डोर अमरूद ओर तिल के लड्डू आदि वितरीत किए और खुशी का इजहार किया। श्री भंवर पारीक ने कच्ची बस्ती, जूनिया गेट, अजमेर रोड और कई ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चो को तिल के लड्डू से मुंह मीठा करवाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोपालपुरा के संस्था प्रधान महावीर प्रसाद, भंवर पारीक,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सीमा पारीक, ग्राम गोपालपुरा के रामलाल, रामस्वरूप, रामपाल, शंकर लाल आदि प्रबुद्धजन उपस्थित थे। 

ज्ञात हो कि भवर पारीक शिक्षा के क्षेत्र मे अनेक संस्थाओं से जुड़कर समाजसेवा के अनेक कार्य कर रही है। केकड़ी निवासी प्रबोधक धर्मचंद आचार्य केकड़ी, शाहपुरा भीलवाडा,चित्तौड़गढ़ , राजसमंद, उदयपुर, जयपुर सहित गुजरात, हरियाणा, मध्यप्रदेश, केरल आदि राज्यों में जरूरतमंद बच्चों, बुजुर्गो को सर्दी में कम्बल,स्वेटर, टोपे, मोजे, गर्मी में शर्ट, पेंट, चप्पल, जूते, साडिया, सलवार सूट, कोपिया, रबड़ ,शार्पनर ,स्टेशनरी, एवम स्टील की छड़ी,जरूरतमंद अन्य सामग्री उपलब्ध करवाकर केकड़ी का नाम रोशन कर रहे हैं।। केकड़ी निवासी धर्मचंद  आचार्य वर्तमान में राजकीय उच्च प्राथमिक और विद्यालय फलोदी ,ग्राम पंचायत रघुनाथपुरा, पंचायत समिति गंगरार ,जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान में प्रबोधक पद पर कार्यरत हैं और देश विदेश की अनेक संस्थाओं से जुड़कर जरूरतमंद लोगों की सेवा कर रहे हैं।।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!