राजकीय महाविद्यालय, केकड़ी में NSS द्वारा ‘संविधान दिवस’ उत्साहपूर्वक मनाया गया

केकड़ी । राजकीय महाविद्यालय, केकड़ी में NSS के तत्वाधान में ‘संविधान दिवस’ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. किरोडीलाल मीना ने की । उन्होंने बताया की 26 नवम्बर, 1949 को भारतीय संविधान का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ इसलिए इस दिन को 2015 से ‘संविधान दिवस’ की रूप में मानते है। डॉ मीना ने विद्यार्थियों को संविधान के महत्त्व को रेखांकित करते हुए संवैधानिक आदर्शों को जीवन में अपनाने का आह्वान किया ।

मुख्य वक्ता के रूप में हिंदी के प्रोफेसर मनोज ढाका ने संविधान की ऐतिहासिक यात्रा का उल्लेख करते हुए मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डाला।। इसमें संविधान सभा की भूमिका , निर्माण प्रक्रिया के रोचक पहलुओं से विद्यार्थियों को अवगत कराया । इस अवसर पर महाविद्यालय में संविधान से संबंधित पर निबंध प्रतियोगिता एवं प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। साथ ही NSS के नव स्वयंसेवकों के 3 दिवसीय अभिविन्यास का प्रारंभ भी किया गया जिसमें स्वयंसेवकों को NSS के मूल उद्देश्यों,समझ सेवा ,सरकार की योजनाओं आदि से संबंधित जानकारी दी गई।। अंत में कार्यक्रम अधिकारी तनु बसवाल ने धन्यवाद ज्ञापन दिया ।।कार्यक्रम का समापन संविधान की प्रस्तावना के सामूहिक वाचन के साथ हुआ ।। कार्यक्रम का मंच संचालन आनंद पाराशर ने किया तथा सुश्री माया पारीक , शहजाद अली और एकता नेहरा कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!