केकड़ी। श्री जगदम्बा छात्रावास सभा केकड़ी की साधारण सभा की विशेष बैठक रविवार दिनांक 12 अक्टूबर 2025 को मध्यान 1:15 बजे राजपूत छात्रावास भवन, अजमेर रोड, केकड़ी में आयोजित की जा रही है। जिसमें श्री जगदम्बा छात्रावास सभा केकड़ी का विघटन कर उसकी संपत्ति एवं दायित्वों का हस्तांतरण राजपूत बोर्डिंग हाउस संस्थान केकड़ी में करने पर विचार किया जाएगा।
